Bhopal News: चार पहिया वाहन में सामान लोड करके ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज पर टिकी जांच
भोपाल। किसान की उपज और खेती के काम आने वाले सामान को चोर बटोर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा इलाके में हुई है। वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने चार पहिया वाहन का भी इस्तेमाल किया था।
पुलिस की जांच और कार्रवाई से किसान असंतुष्ट
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 4—5 अगस्त की दरमियानी रात हुई थी। जिसमें 255/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी का मामला) दर्ज किया है। शिकायत हाकम सिंह जाट (Hakam Singh Jaat) पिता कमल सिंह जाट उम्र 45 साल ने दर्ज कराई। वे गुनगा थाना क्षेत्र स्थित रतुआ गांव में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रतुआ गांव में स्थित कलारी के पास गोदाम है। जिसमें तीन ट्रैक्टर खड़े थे। इसके अलावा वहां 20 क्विंटल का ढ़ेर भी रखा था। गोदाम में कोई चौकीदार नहीं था। चोर गोदाम में खड़े ट्रैक्टर की तीन बैटरी और उसमें से 40 डीजल निकाल ले गए। इसके अलावा करीब 15 क्विंटल गेहूं भी चोरी कर लिया। हाकम सिंह जाट को गोदाम के पास ही चार पहिया वाहनों के निशान भी मिले हैं। वे पुलिस जांच और कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 35 हजार रूपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।