तीन दिन छात्रा ने कमरे में बिताए ऐसे पल कि शहर में हल्ला मच गया

Share

गैंगरेप का बताकर छात्रा ने दिनभर पुलिस को छकाया, रात होते-होते मामले से ही मुकर गई युवती, दर्ज नहीं कराया मामला

भोपाल। लोकसभा चुनाव का वक्त है। इस बीच गुरुवार दोपहर एक सूचना ने पुलिस को हलाकान कर दिया। मामला था भी बड़ा लेकिन वह रात होते-होते हवा में तब्दील हो गया। यह घटना मिसरोद थाना इलाके की थी। जिसमें एक छात्रा ने दो लोगों पर कमरे में बंद करके गैंगरेप करने का दावा किया था।
जानकारी के अनुसार छात्रा शहड़ोल से भोपाल इंजीनियरिंग करने आई है। कॉलेज में दाखिला लेने के लिए परिचित दीदी से मुलाकात की थी। दीदी ने उसे मिसरोद स्थित झरनेश्वर कॉलोनी में रहने वाले एक परिचित के यहां भेज दिया। परिचित दीदी ने कहा कि एडमिशन के साथ ही रूम भी दिला देंगे। वह तीन दिन तक परिचित युवक के यहां रही, इस बीच परिचित युवक ने अपने एक दोस्त के साथ छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया। दूसरे दिन वह दोस्त चला गया, लेकिन दीदी का परिचित दोस्त उसके साथ बलात्कार करता रहा। ऐसे आरोप छात्रा ने लगाए, लेकिन गुरूवार रात करीब 10 बजे छात्रा ने एफआईआर कराने से इंकार कर दिया और एक लिखित आवेदन दे दिया।

बस में बैठी युवती, पुलिस ने किया संपर्क

थाने में बैठकर गैंगरेप की जानकारी पुलिस को देती युवती। यह युवती रात होने तक घटना से मुकर गई।

छात्रा के बताए अनुसार वह 7 अप्रेल से 10 की शाम तक दीदी के परिचित के यहां रही। वह उसे मकान के अंदर ही रखे रखा। बुधवार रात परिचित ने उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि वह वापस अपने घर शहड़ोल चली जाए। इसके बाद वह रात को घर से निकली और आईएसबीटी बस स्टैंड पहुंच गई, रात उसने वहीं गुजारी। गुरूवार दोपहर तक वह आईएसबीटी बस स्टैंड पर बैठी रही, फिर पिता को सारी घटना बताकर। पिता के कहने पर डायल-100 को सूचना दी। इसके बाद वह मिसरोद जाने के लिए बस मेें बैठ गई, लेकिन वह माता-मंदिर जाने वाली बस में सवार हो गई। इस बीच डायल-100 ने उससे संपर्क किया, तो उसे हबीबगंज की डायल-100 ने उतार लिया और प्राथमिक पूछताछ के बाद मिसरोद थाने भेज दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Lokyukta Trape:  कांग्रेस नेता की जमीन डायवर्सन करने मांगी रिश्वत
Don`t copy text!