ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने फांसी लगाई

Share

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। पिपलानी इलाके में रहने वाली एक युवती ने गुरुवार को घर में फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे। इधर, एक अन्य युवक आत्महत्या के लिए रेल के सामने कूद गया। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान होने के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का पता चल पाएगा।
पुलिस के मुताबिक पुराना शिव नगर आनंद नगर निवासी काजल जाटव पुत्री श्यामलाल जाटव (18) एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। गुरुवार दोपहर वह परिवार के साथ घर पर थी। उस वक्त मां के अलावा दो भाई और बहन की बेटी भी थी, जिसकी हाल ही में शादी होने वाली है। शादी की तैयारी के चलते घर की साफ-सफाई चल रही थी। दोपहर के समय काजल ने चाय बनाकर सभी को पिलाई और उसके बाद अपने कमरे में चली गई। करीब पंद्रह मिनट बाद बहन की लड़की कपड़े लेने कमरे में जाने लगी तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। खटखटाने पर भी जब काजल ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने भाइयों को बताया। भाई ने भीतर झांककर देखा तो फंदे पर लटकी दिखी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।

पुलिस ने दोबारा कराया चेक
घटना का पता चलने पर आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने देखा कि लड़की का शरीर काफी गर्म था, इसलिए तुरंत ही डायल 100 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को दोबारा दूसरे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवती के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान होने के बाद ही फांसी लगाने के कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Shot: दलित किसान को गुंडे ने मारी गोली

होटलकर्मी ने ट्रेन के सामने दी जान
छोला मंदिर इलाके में संत कंवरराम कॉलोनी निवासी नवीन मूलचंदानी टेकचंद (40) एक होटल में काम करता था। मृतक के भाई जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि नवीन की पत्नी कुछ समय पहले मायके चली गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं आ रहा था। गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे भानपुर स्थित रेलवे लाइन के पास उसकी लाश पड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दिया। पुलिस शुरूआती जांच में मामला खुदकुशी का मान रही है।

Don`t copy text!