संदीप मैं जिंदगी से जूझ रही हूं और अब मुक्ति चाहती हूं

Share
मॉडल और रियलिटी स्टार सोफी ग्रैडन

लंदन। वह आत्महत्या करना चाहती थी, तब उसे एक दोस्त ने बचा लिया। फिर उसे बचाने वाले दोस्त की मौत हो गई। इसके बाद वह और परेशान हो गई। उसने इंस्ट्राग्राम पर अपने इस करीबी दोस्त की मौत के बारे में लिखा। खूब शराब पी और कोकीन का नशा किया, किसी इंसान की जान ले सकने वाले नशे से 16 गुना ज्यादा। फिर उसने अपनी एक दोस्त संदीप को रात 1.52 बजे फोन किया। 2.40 बजे रात तक उनकी बात होती रही। उसकी आवाज कांप रही थी। वह अपनी बात को बार—बार दोहरा रही थी और फिर उसने जो आखिरी शब्द कहे वे थे— संदीप, मैं जिंदगी से बुरी तरह जूझ रही हूं और अब मुक्ति चाहती हूं। इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह कहानी है मिस ब्रिटेन रही छरहरी काया की रियलिटी शो लव आइलैंड की स्टार सोफी ग्रैडन की। सोफी की बीते साल 20 जून को मौत हो गई थी। इस आत्महत्या की जांच में नया खुलासा हुआ है कि वह ‘अपनी दुनिया में बेहद संघर्ष कर रही थी’ और ‘मुक्ति’ चाहती थी। 32 वर्षीय ने सोफी ने अपनी मौत के दिन अपनी दोस्त संदीप गिल को कई मैसेज भेजे, जिसमें खुलासा हुआ है कि वह अपने करीबी दोस्त पॉल बर्न्स की मौत से बेहद निराश हो गई थी। पॉल ने पहले उसे आत्महत्या करने से बचाया था।

सोफी का दोस्त पॉल बर्न्स जिसने पहले उसे आत्महत्या से बचाया था
सोफी का प्रेमी अरॉन। सोफी की मौत के 20 दिन बाद संदिग्ध हालात में अरॉन भी उसी हाल में मृत मिला।
सोफी की दोस्त संदीप गिल, जिससे आखिरी बार सोफी ने बात की।

सोफी की लाश उसके बॉयफ्रेंड आरॉन आर्मस्ट्रांग और उसके भाई रेयान ने बीते जून में नॉर्थम्बरलैंड स्थित घर से बरामद की थी। तब उन्होंने घर के सामने का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया था। इस मामले में दर्दनाक बात यह भी है कि 25 साल के आर्मस्ट्रांग की भी इस घटना के ठीक 20 दिन बाद संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसे अपने घर पर सोफी जैसे हालात में ही मृत पाया गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नौ दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम

जांच में पता चला है कि सोफी ने आखिरी बार अपने दोस्त संदीप गिल से बात की थी और उसे बर्न्स की मौत के बाद अपने भीतर घुमड़ रहे आत्महत्या के विचार से वाकिफ कराया था। इस मामले में सोफी ग्रैडॉन के माता-पिता इस मामले की जांच से संतुष्ट नहीं थे। वे मानते हैं कि उनकी बेटी ने खुद को नहीं मारा और आधिकारिक जांच के नतीजों पर उनका विवाद है। जांच अधिकारी एरिक आर्मस्ट्रांग ने सोफी की मौत में किसी तीसरे शख्स के शामिल होने से साफ इनकार किया है। उनके मुताबिक सोफी की मौत अत्याधिक नशे से हुई। मृतक ने इतना नशा किया हुआ था, जो जान लेने से 16 गुना ज्यादा था।

Don`t copy text!