मंदसौर में ज्वैलर्स संचालक की गोली मारकर हत्या

Share

पहले भी कई बार हो चुके थे हमले, आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

मंदसौर। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम की कलई खुल गई। बुधवार शाम दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स संचालक के शरीर पर ताबड़तोड़ गोलियां उतार दी गई। घटना के पीछे हमलावरों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

एसपी मनोज कुमार सिंह के अनुसार गोली अनिल सोनी को मारी गई है। उसे घर के नजदीक चौधरी कॉलोनी इलाके में गोली मारी गई। मौके पर पुलिस को चार खाली खोखे मिले है। पुलिस ने अनिल सोनी से रंजिश रखने वाले संदेहियों को हिरासत में लेने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक हमले के पीछे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम अस्पताल में भी तैनात की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। तनाव को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए थे।

चुनाव केे वक्त हुआ था जिलाबदर
डायमंड ज्वैलर्स संचालक अनिल पिता दिनेश सोनी (36) को जिलाबदर किया गया था। यह कार्रवाई अक्टूबर, 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान की गई थी। उस वक्त आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के चलते कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया था। इस आदेश में उन्हें नीमच, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर की सीमा से 6 माह तक बाहर किया गया था। आदेश जारी होने के बाद सोनी को पुलिस इंदौर तक छोड़कर आई थी।

सुरक्षा गार्ड का नहीं किया था भुगतान

यह भी पढ़ें:   MP Scam News: एमपी में सुशासन की सहकारिता विभाग ने खोली कलई


अनिल सोनी पर पहले भी हमले हो चुके है। जिसको देखते हुए उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी सुरक्षा मांगी थी। जब उन्हें जिलाबदर किया गया था तो तत्कालीन एसपी मनोज सिंह ने दावा किया था सुरक्षा के लिए गार्ड मुहैया कराए गए थे। लेकिन, उन्होंने पौने दो साल का भुगतान नहीं किया तो उसे हटा लिया गया था।

Don`t copy text!