प्रेम प्रसंग के चलते गर्दन काटी

Share

सतना के अमदरा में गेहूं के खेत में मिली लाश, दो दिन से था लापता

सतना। अमदरा के कुठिलगवां गांव के भीतर गेहूं के खेत में पुलिस को एक सिर कटी लाश मिली है। धड़ और सिर के बीच करीब 20 फीट का फासला था। शव की पहचान हो गई। जिस युवक का शव है वह दो दिनों से लापता था। हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण माना जा रहा है। इस मामले से जुड़े कुछ संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
मामले की जानकारी मिलने पर एसपी रियाज इकबाल भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने घर और ग्रामीणों से इस हत्याकांड को लेकर बातचीत की। शव अमदरा गांव में ही रहने वाले 45 वर्षीय संजू यादव पिता डोली यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने संभावना जताई है कि संजू की हत्या तलवार, बका या फरसे जैसे धारदार हथियार से की गई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह आखिरी बार किसके साथ था। इसके लिए मोबाइल टॉवर लोकेशन को खंगाला जा रहा है। संजू की जहां लाश मिली है वहीं उसकी हत्या भी की गई है। वहां भारी मात्रा में पुलिस को खून मिला है। संजू आखिरी बार बुधवार शाम घर से निकला था। परिवार ने पुरानी रंजिश होने से इंकार किया है। इधर, भौतिक सबूत जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। यहां से कुछ तथ्य पुलिस को मिले है जिसका परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी का पता लगाने एसपी ने टीम बना दी है। हत्या में एक से अधिक आरोपी होने की अटकलें हैं। पुलिस की एक टीम मृतक के दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को फिंगर प्रिंट मिलने का इंतजार है। यह हत्याकांड को सुलझाने में अहम कड़ी बन सकता है।

यह भी पढ़ें:   MP Scam Extortion: सात करोड़ रूपए की रंगदारी वसूली
Don`t copy text!