Video : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी की टिप्पणी पर बवाल

Share

कांग्रेस बोली- पागल हो गया है अर्णब गोस्वामी

अर्णब गोस्वामी, एंकर, फाइल फोटो

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर टीवी एंकर और संपादक अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) की टिप्पणी से बवाल खड़ा हो गया है। टीवी डिबेट के दौरान एंकर अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की, जिससे कांग्रेस (Congress) आक्रामक हो गई है। पालघर मॉब लिंचिंग (Palghar Mob Lynching) पर चल रही डिबेट को अर्णब गोस्वामी खींचकर सोनिया गांधी पर ले गए और उसके बाद उन्होंने जो कहा उसका विरोध देशभर में हो रहा है। देश के अलग-अलग इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंच रहे है और अर्णब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी अर्णब के विरोध और समर्थन में जंग छिड़ गई है। कांग्रेस नेताओं ने भी अर्णब के खिलाफ तीखें बयान सामने आए है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यहां तक कह दिया कि अर्णब गोस्वामी पागल हो गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि– अर्नब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर हमला बेहद निंदनीय है। वह पागल हो गया है, उसने सभी सीमाओं को पार कर दिया है। उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए। मैं एडिटर्स गिल्ट से मांग करता हूं कि अर्णब गोस्वामी को बर्खास्त किया जाए। और सभी सीमाओं को पार कर गया है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अर्णब की टिप्पणी पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि-

अर्नब गोस्वामी की कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी पर की गयी टिप्पणी बेहद निंदनीय , निम्नस्तरीय आचरण व बेहद शर्मनाक। उन्होंने अपनी टिप्पणी से भारतीय संस्कारो व पवित्र रिश्तों का भी मज़ाक़ उड़ाया है। निष्पक्ष व स्वस्थ पत्रकारिता को उन्होंने अपनी टिप्पणी से शर्मसार किया है। इसके लिये उन्हें तत्काल माफ़ी माँगना चाहिये।

यह भी पढ़ें:   मोदी जी पर कोई उंगली उठाएगा तो हाथ काट देंगे- बीजेपी अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट-

रिपब्लिक और आर भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के इस अनर्गल बकवास को पत्रकारिता कह सकते हैं? यह तो सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास है। न भाषा की मर्यादा न किसी की मान मर्यादा का ध्यान। यह तो अपराध है। संज्ञेय और दंडनीय अपराध। हमारे #रिपब्लिक का कानून फर्जी.. . “रिपब्लिक” को सबक सिखाने में सक्षम है।

देखिए डिबेट का वो हिस्सा

अर्णब के खिलाफ थाने पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया। सिंहदेव ने गोस्वामी पर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाने और सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोनिया गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है। सिंहदेव ने इस वीडियो के जरिए सोनिया गांधी के खिलाफ बेवजह की बातें करने वालों को जवाब भी दिया है।

देखें वीडियो

अर्णब गोस्वामी के समर्थन में उतरी भाजपा

Don`t copy text!