Bhopal News: मेघदूत होटल के नजदीक हुआ सड़क हादसा, जख्मी के बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट
भोपाल। तेज रफ्तार आटो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना भोपाल(Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। हादसे में दो व्यक्तियों को चोट आई है। जिस आटो ने टक्कर मारी उसका नंबर पता नहीं चल सका है।
इस कारण रजिस्ट्रेशन नंबर का नहीं चला पता
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना मेघदूत होटल (Meghdoot Hotel) के नजदीक 12 अक्टूबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। हादसे में जितेंद्र प्रजापति उर्फ डेनी (Jitendra Prajapati@Deny) और उसका दोस्त अभिलाष सक्सेना (Abhilash Saxena) जख्मी है। दोनों बाइक पर सवार थे। थाने में रिपोर्ट नवीन प्रजापति (Navin Prajapati) पिता जितेंद्र प्रजापति उम्र 25 साल ने दर्ज कराई। वह मंगलवारा स्थित सरदार पटेल नगर (Sardar Patel Nagar) कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने 265/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। नवीन प्रजापति हादसे में जख्मी जितेंद्र प्रजापति का बेटा है। दुर्घटना की जानकारी पिता ने उसे फोन पर दी थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा था। दुर्घटना रात को हुई थी जिस कारण जख्मी टक्कर मारने वाले आटो का नंबर नहीं देख सका।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।