Bhopal News: स्वाद गंगा भोजनालय कुक के बच्चे की मौत

Share

Bhopal News: मंत्रालय के सामने सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार वाहन ने मारी थी टक्कर, वाहन की नहीं हुई पहचान

Bhopal News
अरेरा हिल्स थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। एमपी नगर स्थित जोन—2 में स्वाद गंगा भोजनालय के एक कुक के मासूम बच्चे की मौत हो गई। उसको तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी थी। जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के मंत्रालय के नजदीक हुई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

चौथे नंबर का था बच्चा

मध्यप्रदेश के प्रशासनिक मुख्यालय वल्लभ भवन (मंत्रालय) के पास यह दुर्घटना 15 अप्रैल की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। बालक झुग्गी के बाहर सड़क पर खेल रहा था। अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार सत्यभान सिंह पटेल (Satyabhan Singh Patel) भीम नगर में रहते हैं। उनके चार बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटा पांच साल का बेटा प्रिंस पटेल (Prince Patel) था। वह शुक्रवार रात बुरी तरह से जख्मी हो गया था। घटना के वक्त परिजन घर के अंदर थे। उसे जख्मी हालत में जेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर अभय सिंह (Dr Abhay Singh) ने मृत घोषित करके अरेरा हिल्स थाना पुलिस को सूचना दी। अरेरा हिल्स पुलिस मर्ग 07/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रिंस पटेल का शव जीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: जबरिया जोड़ी के लिए डाला दबाव, नहीं मानी तो किया बलात्कार
Don`t copy text!