होटल के कमरे में बलात्कार

Share

भोपाल । रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही एक नर्सिंग छात्रा की मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों के बीच चल्द ही दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और एक होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में भी युवक ने छात्रा के साथ दो अलग-अलग होटलों में दुष्कर्म किया। कुछ समय पहले उसने बातचीत करनी बंद कर दी और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया। पीड़िता ने गुरुवार को हनुमानगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। आरोपी कहां रहता है, इसकी जानकारी पीड़िता नहीं दे पाई है, जिससे उसकी गिरफ्तारी में परेशानी आ रही है।
हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय छात्रा मूलत: छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। भोपाल में वह अशोका गार्डन इलाके में रहती है और एक निजी कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। अपने घर आते-जाते समय भोपाल रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात राहुल सहारे नामक युवक से पहचान हुई थी। दोनों अक्सर ही स्टेशन पर मिलते थे, इसीलिए उनके बीच दोस्ती हो गई। पिछले साल 17 अक्टूबर 2018 को राहुल ने छात्रा मिलने के लिए बुलाया था। लड़की के पहुंचने पर वह उसे एक रेस्टॉरेंट लेकर पहुंचा और नाश्ता कराया। इसके बाद हनुमानगंज इलाके की एक होटल में लेकर गया। होटल के कमरे में राहुल ने शादी का झांसा देते हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दो बार और उसने अलग-अलग होटलों में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह छात्रा को शादी करने का झांसा देता रहा। कुछ दिनों पहले उसने छात्रा से बातचीत करना बंद कर दिया और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया। परेशान होकर छात्रा गुरुवार को हनुमानगंज थाने पहुंची और राहुल सहारे के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करवा दिया। पुलिस ने बताया कि युवती को आरोपी के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:   TCI Exclusive: सेक्स का झांसा देने वाले डेटिंग एप्स से रहे दूर, आपके बैंक खाते पर है जालसाजों की नजर
Don`t copy text!