कॉन्स्टेबल से बात करना डीएसपी को पड़ा महंगा

Share

परिवार का उग्र विरोध, डीएसपी समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

जयपुर। राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर कस्बे में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर जान देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना को लेकर विश्नोई समाज एकजुट हो गया है। शव को सड़क पर रखकर विरोध किया गया। परिवार का आरोप था कि उससे चार बार डीएसपी से बातचीत हुई थी। इसी बीच एक सुसाइड नोट मिल गया। जिसको आधार बनाकर सांचौर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल गीता विश्नोई है। उसने वर्दी पहनकर गुरूवार को अपने घर में आत्महत्या की थी। इस घटना की महत्वपूर्ण कड़ी सुसाइड नोट परिवार को मिल गया। इसको पढ़ने के बाद परिजन उग्र हो गए। पत्र में गीता ने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि मैं जीना चाहती थी। लेकिन, यह लोग मुझे जीने नहीं देंगे। गीता के इस सुसाइड से पहले डीएसपी सांचौर ओपी उज्जवल से चार बार बातचीत हुई थी। इस मामले में डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र वर्मा, हवलदार ओमप्रकाश विश्नोई और महिला कांस्टेबल केलम विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोग सभी कर्मचारियों को निलंबित करने की भी मांग कर रहे थे। परिवार को समझाईश देने कलेक्टर महेंद्र सोनी और एसपी केसर सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जांच का जिम्मा एएसपी बींजाराम मीणा को सौंपा गया है। रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी। आश्वासन के बाद परिवार मान गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: होटल में बलात्कार करने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज
Don`t copy text!