जिस एसपी ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ा उसे गवाना पड़ी जिले की कुर्सी

Share

कमलनाथ सरकार की एक ही महीने में पुलिस विभाग की दूसरी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, भाजपा सरकार के पोस्टर ऑफिसर को पहुँचाया लूप लाइन, कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी के भाई हितेश को जिला मिला

मंदसौर किसान आंदोलन को लेकर परिवार से मुलाकात के लिए जाने से यू रोका गया था

कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस साल की दूसरी बड़ी पुलिस विभाग की प्रशासनिक सर्जरी की गई है। इस आदेश में पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारियों को बदलने के साथ ही कई जिलों के एसपी बदल दिए हैं। इसमें वह एसपी भी शामिल है जिन्होंने राहुल गांधी का हाथ पकड़ लिया था।  इसके अलावा एएसपी और सीएसपी के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। आदेश में बटालियनों में तैनात अधिकांश अफसरों को निकालकर मैदानी पोस्टिंग दी गई है। जबकि पिछली सरकार में जिलों में तैनात अधिकांश एसपी को हटाकर बटालियन भेज दिया गया है।

 

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ से हरी झंडी मिलते ही शुक्रवार को सरकार ने दूसरी बड़ी पुलिस महकमे की सर्जरी कर डाली। इनमें उन अफसरों को किनारे किया गया है जो पिछली भाजपा सरकार के पोस्टर बॉय ऑफिसर कहे जाते थे। उनमें से एक मंदसौर के एसपी भी थे। वे जब नीमच एसपी थे तो उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का हाथ पकड़ लिया था। राहुल मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात के लिए मध्यप्रदेश आये थे। तब पुलिस और प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। जब राहुल का हाथ पकड़ा गया था तब वह नीमच एसपी हुआ करते थे। इसके बाद भाजपा सरकार ने उनका कद बढ़ाकर मंदसौर का एसपी बना दिया था। अब कमलनाथ सरकार ने उन्हें 25 वीं बटालियन में सेनानी बनाकर पहुंचा दिया है।

कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस साल की दूसरी बड़ी पुलिस विभाग की प्रशासनिक सर्जरी की गई है। इस आदेश में पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारियों को बदलने के साथ ही कई जिलों के एसपी बदल दिए हैं। इसमें वह एसपी भी शामिल है जिन्होंने राहुल गांधी का हाथ पकड़ लिया था।  इसके अलावा एएसपी और सीएसपी के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। आदेश में बटालियनों में तैनात अधिकांश अफसरों को निकालकर मैदानी पोस्टिंग दी गई है। जबकि पिछली सरकार में जिलों में तैनात अधिकांश एसपी को हटाकर बटालियन भेज दिया गया है

आदेश के अनुसार 1989 बैच के अफसर एडीजी पुलिस मुख्यालय अजय कुमार शर्मा को एडीजी नारकोटिक्स इंदौर भेजा गया है। इस पद को लेकर बड़ी खींचतान हुई थी। यहां पहले ईओडब्ल्यू से वी मधुकुमार बाबू को भेजा गया था। जिनका तबादला निरस्त करते हुए लोकायुक्त भेजा गया था यहां से रवि गुप्ता को हटाकर नारकोटिक्स भेजा गया था। जिन्हें लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता  ने रिलीव करने से इनकार कर दिया था। विवाद के बाद रवि गुप्ता को सचिव गृह बनाया गया। इसी बैच के एडीजी जीपी सिंह को नक्सल विरोधी अभियान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सिंह के पास को-ऑपरेटिव फ्रॉड की जिम्मेदारी पहले से हैं। एडीजी आरएंडडी और 1990 बैच के आईपीएस बीबी शर्मा को विजीलेंस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विजीलेंस एडीजी 1990 बैच के आईपीएस केटी वाईफे को भौरी पुलिस अकादमी का निदेशक बनाकर भेजा गया है। यहां पहले एडीजी सुशोभन बनर्जी थे। बनर्जी का पिछली सूची में लोकायुक्त पुलिस संगठन में तबादला किया गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जेल के भीतर खूनी संघर्ष 

सीआईडी से भी हटाया

आदेश के अनुसार सेनानी 10वीं वाहिनी सागर से आरआरएस परिहार को एसपी मंडला बनाकर भेजा गया है। छतरपुर एसपी विनीत खन्ना को पुलिस प्रशिक्षण तिगरा में एसपी बनाया गया है। उनका पहली सूची में तबादला रदद हुआ था। अनूपपुर एसपी तिलक सिंह को छतरपुर जैसे बड़े जिले की कमान सौंपी गई है। रायसेन एसपी जेएस राजपूत को हटाकर 17वीं वाहिनी भिंड में सेनानी बनाया गया है। राजपूत के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा थवा। इसी तरह जयदेवन को एसपी बालाघाट से हटाकर सागर स्थित 10वीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया है। मंदसौर किसान गोलीकांड में एसपी से हटाए गए ओपी त्रिपाठी को सीआईडी से भी हटा दिया गया है। त्रिपाठी पुलिस मुख्यालय में एआईजी सीआईडी थे। अब उन्हें इंदौर में प्रथम वाहिनी में सेनानी बनाया गया है।

फिर मंदसौर एसपी बदला

25वीं वाहिनी में सेनानी मोनिका शुक्ला को रायसेन जिले की कमान मिल गई है। इसके अलावा मंदसौर के एसपी मनोज कुमार को हटाकर 25वीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया है। मनोज कुमार ने राहुल गांधी को जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी थी। एसपी अशोक नगर सुनील कुमार जैन को जिले से हटाकर जबलपुर रेल एसपी बनाया गया है।

बहुगुणा हटाए गए

झाबुआ एसपी महेश चन्द्र जैन को हटाकर रतलाम में 24वीं वाहिनी में सेनानी बना दिया गया है। इसी तरह बैतूल एसपी दालुराम तेनीवार को हटाकर छिंदवाड़ा में आठवीं वाहिनी का सेनानी बनाया गया है। मुरैना एसपी अमित सांघी को सागर जैसे बड़े जिले में तैनाती दी गई है। इसी तरह नीमच एसपी टीके विद्यार्थी को मंदसौर जैसे संवेदनशील जिले की कमान सौंपी गई है। सागर एसपी सत्येन्द्र शुक्ला को हटाकर रीवा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भेज दिया गया है। मनोज राय के छिंदवाड़ा एसपी बनने के बाद खाली रेल एसपी की जिम्मेदारी अब इंदौर में प्रथम वाहिनी के सेनानी मनीष कुमार को सौंपी गई है। रतलाम में 24वीं वाहिनी में सेनानी आबिद खान को रीवा जैसा बड़ा जिला दिया गया है। गुना एसपी निमिष अग्रवाल को हटाकर सेनानी सातवीं वाहिनी भोपाल बनाया गया है। इंदौर पश्चिम के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को हटाकर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल इंदौर भेज दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लव मैरिज से नाराज परिजनों ने युवती को पीटा

गुना एसपी बने लोढा

भोपाल साउथ एसपी राहुल कुमार लोढा को जिले की कमान मिल गई है। उन्हें गुना जिले का कप्तान बनाया गया है। तिगरा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के एसपी संपत उपाध्याय को एसपी दक्षिण भोपाल बनाया गया है। वहीं सिंगरौली एसपी रियाज इकबाल का कद बढ़ाते हुए उन्हें मुरैना जिला दिया गया है। एसपी डिण्डौरी कार्तिकेयन के को बैतूल जिले भेजा गया है। मण्डला 35वीं वाहिनी के सेनानी अभिषेक तिवारी को बालाघाट का एसपी बनाया गया है।

छिंदवाड़ा में सेनानी वर्मा को विदिशा की कमान

छिंदवाड़ा जिले में आठवीं वाहिनी के सेनानी रहे विनायक वर्मा का कद बढ़ गया है। उन्हें छिंदवाड़ा से सीधे विदिशा जिले का कप्तान बनाया गया है। इसी तरह बालाघाट में 36वीं रक्षित वाहिनी के सेनानी हितेष चौधरी को सिंगरौली जिले की कप्तानी सौंपी गई है। भिंड जिले में 17वीं वाहिनी के सेनानी पंकज कुमावत को एसपी अशोक नगर बनाया गया है।

विनीत का जलजला बरकरार

रीवा में नौंवी वाहिनी के सेनानी सूरज कुमार वर्मा को इंदौर पश्चिम का एसपी बनाया गया है। इंदौर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एसपी अजय सिंह को डिण्डौरी जिले का कप्तान बनाया गया है। रीवा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एसपी यांगचेन डोलकर भुटिया को बड़वानी जिले की कमान सौंपी गई है। विदिशा एसपी रहे विनीत कपूर का जलजला बरकरार है। अब उन्हें भौंरी पुलिस अकादमी में उप निदेशक बनाया गया है। जबलपुर रेल एसपी विनीत जैन को झाबुआ जिले की कमान सौंपी गई है। बड़वानी में एसपी विजय खत्री के पर कतरते हुए उन्हें एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। मंडला एसपी राकेश कुमार सिंह को जबलपुर में छठवीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया है। वहीं सेनानी सातवीं वाहिनी राकेश सगर को नीमच जिले में एसपी बनाकर भेजा गया है।

 

Don`t copy text!