महिला आरक्षक कविता ने नेशनल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Share

एडीजी यादव ने कविता को दी बधाई

भोपाल। पांडिचेरी में आयोजित हुई तृतीय इन्डोर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली महिला आरक्षक कविता राजपूत को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ विजय यादव ने बधाई दी एवं हौसला अफजाई की।

जिला पुलिस बल शाजापुर में पदस्थ महिला आरक्षक कविता राजपूत ने पिछले दिनों तृतीय इन्डोर नेशनल रोइंग प्रतियोगिता के 500 मीटर लाईट वेट मिक्स फोर (एलडब्ल्यूएम 74) में स्वर्ण पदक जीतकर मध्यप्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाया है। स्वर्ण पदक जीतकर लौटी महिला आरक्षक कविता ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय यादव से मुलाकात की। इस मौके पर कविता के कोच प्रधान आरक्षक पवन सिंह परिहार ने अपनी उपलब्धि के बारे में बताया। अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक यादव ने स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला आरक्षक कविता राजपूत को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें:   Gwalior Crime : डिप्टी कलेक्टर को महंगा पड़ा स्टिंग, शहर के सारे डॉक्टर हड़ताल पर उतरे
Don`t copy text!