कमलनाथ के पुलिस मुख्यालय में तैनात हुए सिपहसालार

Share

राणा गुप्तवार्ता के स्पेशल डीजी बने, वी मधु कुमार के पर कतरे

भोपाल. पिछली सरकार के लिए रत्न रहे अफसरों के मौजूदा सरकार ने पर कतर दिए। राज्य सरकार ने बुधवार को 14 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें स्पेशल डीजी संजय राणा को इंटेलीजेंस जैसे महत्वपूर्ण विंग की कमान सौंपी गई हैं। वहीं ई-टेण्डर घोटाले पर मोर्चा खोलने वाली कांग्रेस ने वहां के दो एडीजी बदल दिए हैं।
आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष
स्पेशल डीजी केएन तिवारी को ईओडब्ल्यू में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। तिवारी 1986 बैच के आईपीएस अफसर है जो कि प्रशिक्षण और शिकायत जैसी छोटी शाखा में तैनात किए गए थे। तिवारी के सामने ई-टेण्डर जैसे घोटाले की जांच जल्द कराने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी। यहां पहले एडीजी रहे 1991 बैच के अफसर व्ही मधु कुमार बाबू को एडीजी नारकोटिक्स विभाग इंदौर भेजा गया है। मधु कुमार पिछले साल ही इंदौर से ईओडब्ल्यू में एडीजी बनकर आए थे। स्पेशल डीजी और 1986 बैच के भापुसे के अफसर संजय राणा का कद बढ़ गया है। राणा लंबे अरसे से मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग बोर्ड में तैनात थे। अब उन्हें इंटेलीजेंस में स्पेशल डीजी बनाया गया है। राणा आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है।
इंदौर आईजी बने वरूण कपूर
इसी तरह यहां एडीजी इंटेलीजेंस रहे और 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर राजीव टंडन को जीआरपी (रेलवे थानों की विंग) में एडीजी बनाया गया है। टंडन दिल्ली में तैनाती के बाद मध्यप्रदेश आए थे। जिसके बाद सीआईडी फिर इंटेलीजेंस जैसे अच्छे पदों पर लंबे अरसे से पदस्थ थे। स्पेशल डीजी भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अफसर पुरूषोत्तम शर्मा को पीटीआरआई भेज दिया गया है। यहां प्रदेश भर के यातायात पुलिस के कर्मचारियों को प्रशिक्षण और उसके सुधार को लेकर काम किया जाता है। शर्मा के पास को-ऑपरेटिव फ्राड जैसी जिम्मेदारी थी। अब यह जिम्मेदारी एडीजी रेल और 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर जीपी सिंह को सौंपी गई है। सिंह को को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी और आरटीआई का एडीजी बनाया गया है। इंदौर रेंज के आईजी और 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर एडीजी अजय शर्मा को पीएचक्यू बुला लिया गया है। शर्मा की जगह 1991 बैच के एडीजी वरूण कपूर को आईजी इंदौर बनाया गया है। कपूर इससे पहले नारकोटिक्स विंग में एडीजी थे।
जेल ब्रेक में हटाए गए बनर्जी पहुंचे ईओडब्ल्यू
लोकायुक्त में एडीजी रहे 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर संजय व्ही माने के पर कतर दिए गए हैं। उन्हें मप्र पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन में प्रबंध संचालक बनाया गया है। माने की जगह कद बढ़ाकर एडीजी पुलिस अकादमी भौंरी सुशोभन बनर्जी को भेजा गया है। बनर्जी को भोपाल केन्द्रीय जेल ब्रैक के वक्त जेल मुख्यालय से हटाकर वहां भेजा गया था। एडीजी पीटीआरआई 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर विजय कटारिया को कल्याण शाखा में एडीजी बनाया गया है। यहां कल्याण शाखा में एडीजी 1990 बैच के ही भारतीय पुलिस सेवा के अफसर एसएम अफजल को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। अफजल को ईओडब्ल्यू में एडीजी बनाया गया है। इससे पहले अफजल लंबे अरसे तक लोकायुक्त में तैनात रहे थे। आईजी जबलपुर रेंज और 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर अनंत कुमार सिंह को पीएचक्यू बुला लिया गया है। सिंह का हाल ही में एडीजी के रूप में प्रमोशन भी हुआ है। सिंह के स्थान पर गृह विभाग में सचिव और 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के आईजी विवेक शर्मा को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:   टायर में छुपाकर ले जा रहे थे 2.3 करोड़, देखें वीडियो

 

 

Don`t copy text!