ड्राइवर की झपकी ने लील ली जिंदगियां

Share

ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर हुई दर्दनाक हादसा, दो मासूम बच्चे समेत चार व्यक्तियों की मौत

ग्वालियर। डाइवर की झपकी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को काल के गाल में पहुंचा दिया। मामला ग्वायिर के मोहना थाना क्षेत्र की है। यहां मथुरा से लौट रही एक टवेरा की रांग साइड से आ रहे टक से सीधे जा टकराई। इस हादसे में अशोक नगर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में नौ अन्य जख्मी है जिन्हें नाजुक हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक अशोक नगर के कारीगर मोहल्ला में रहने वाले दीपक अहिरवार का परिवार 16 मार्च को मथुरा दर्शन करने गए थे। वहां से रविवार रात पूरा परिवार निकला था। टवेरा में दीपक के साथ उसकी पत्नी पिंकी, तीन साल की बेटी सिद्धी, दो साल का बेटा सिद्धार्थ भी थे। दीपक फोटो स्टूडियों के संचालक थे। उनके यहां नौकरी करने वाला विपुल जैन भी यात्रा में गया हुआ था। साथ में अरविंद लोधी, उसकी पत्नी रिंकी, अरविंद का बेटा निष्कर्ष, सोनू लोधी, पत्नी सपना, सोनू के दो बच्चों के अलावा अन्य सवार थे। पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह सामने आया है कि टक रांग साइड से आया था। लेकिन, टवेरा में सवार घायलों का कहना था कि डाइवर को नींद आ रही थी। उसे कई बार सोने के लिए टोका गया था। लेकिन, वह नहीं माना। इसी बीच टवेरा जब मोहना इलाके में पहुंची तो भीषण हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दीपक, सिद्धी, सिद्धार्थ और विपुल जैन की मौत हो गई। पुलिस ने टक डाइवर रविन्द्र बैरागी को दबोच लिया है। घायलों को जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, हादसे में जख्मी अरविंद की पत्नी को बच्चों और पति के मौत की सूचना काफी देर तक नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार के एयरबैग खुले उसके बावजूद हुई मौत 

 

Don`t copy text!