Bhopal News: वयोवृद्ध व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

Share

Bhopal News: ऑटो पलटने से हुआ था हादसा, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। वयोवृद्ध एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह पत्नी बच्चों के साथ अस्पताल इलाज के लिए जा रहे थे। वे ऑटो में सवार थे जो कि अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है।

ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार 22 मार्च की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर वीरेंद्र सिंह (Dr Virendra Singh) ने एक वयोवृद्ध व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 07/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान कॉजी कैंप निवासी वाहिद खान पिता मोहम्मद खान उम्र 95 साल के रूप मेेें हुई है। जांच अधिकारी एसआई आरएस रघुवंशी (SI RS Raghuvanshi) ने बताया वाहिद खान (Wahid Khan), पत्नी और दोनों बेटों के साथ ऑटो एमपी—04 आरबी—4644 से हमीदिया अस्पताल जा रहे थे। लांबाखेड़ा ओवरब्रिज के आगे बायपास रोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था। जिससे उसके सिर और मुंह में चोट आई थी। लोगों ने उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में उनकी पत्नी को भी चोट लगी थी। लेकिन, उन्होंने अपना इलाज नहीं कराया। घटना के बाद ईटखेड़ी पुलिस ने 91/22 धारा 297/304—ए लापरवाही से वाहन चलाना और वाहन चलाकर दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार्रवाई की आड़ में प्रशासन दे रहा सिर्फ तारीख पर तारीख

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!