Bhopal News: 83 हजार का बिल मांगने पहुंचे अधिकारी के साथ बदसलूकी
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) गौतम नगर थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां बिजली विभाग के अधिकारी से अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज किया है। अधिकारी वहां 83 हजार का बकाया बिल मांगने पहुंचे थे। यह बिल जमा न करने पर अमला कनेक्शन काटने पहुंचा था। पुलिस ने सरकारी काम में बांधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया।
जूनियर इंजीनियर ने दर्ज कराया मुकदमा
गौतम नगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे धारा 353/506 (शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना और धमकाने) का मामला दर्ज किया है। मामले में आरोपी शारदा नगर नारियल खेड़ा निवासी राम प्रकाश गुप्ता है। मामले की शिकायत कनिष्ठ यंत्री मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छोला जोन के सन्नी वर्गिस (Sunny Wargis) ने दर्ज कराई है। घटना वाले दिन शारदा नगर नारियल खेड़ा में निवासी राम प्रकाश गुप्ता के घर वे पहुंचे थे। राम प्रकाश का बिजली बिल 83,755 रूपए है। बिल जमा नहीं होने पर वह बिजली का कनेक्शन काटने के लिए बोला गया। काटने की बात सुनते ही आरोपी राम प्रकाश गुप्ता नाराज हो गए। वे अधिकारी के साथ गाली—गलौज करने लगे। अमले के साथ नोक—झोक होने पर अधिकारी ने थाने पहुंचकर आरोपी राम प्रकाश गुप्ता (Ram Prakash Gupta) के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।