NSG Removed from VIP Security : गांधी परिवार के बाद अब इन नेताओं की सुरक्षा में होगी कटौती

Share

वीआईपी सुरक्षा से हटाए जाएंगे NSG Commandos

NSG Removed From VIP Securityनई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) , सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की एसपीजी (SPG) सुरक्षा हटाए जाने के बाद अब केंद्र सरकार अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी कटौती करने जा रही है। एनएसजी कमांडो (NSG Commandos) को बड़े नेताओं की सुरक्षा से पूरी तरह हटाए जाने की तैयारी की जा रही है। 1984 में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का गठन आतंकवाद रोधी दस्ते के रूप में किया गया था। लेकिन बीते दो दशकों के एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो (Black Cat Commandos) नेताओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे है। बता दें कि जेड प्लस सिक्योरिटी (Z+ Security) प्राप्त नेताओं की सुरक्षा में दो दर्जन से ज्यादा एनएसजी कमांडो, अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहते है।

अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई नेताओं की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो को हटाकर उनकी जगह अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए जाएंगे। वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मायवती (Mayavati), मुलायम सिंह (Mulayam Singh), चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu), प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal), फारुख अब्दुल्ला (Farukh Abdullah) और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Sarvanand Sonowal) और भाजपा नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (LK Adwani) की सुरक्षा में भी एनएसजी कमांडो तैनात है। इन्हें अर्धसैनिक बलों के द्वारा स्थानांतरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः वायपेयी ने कूानून बदलकर दी थी गांधी परिवार को SPG Security मोदी सरकार ने छीनी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो बाइक के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय का दृष्टिकोण है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का गठन आतंकवाद विरोधी और अपहरण विरोधी कार्यों के लिए किया गया था। ब्लैक कैट कमांडो को इन्हीं कामों में तैनात किया जाना चाहिए। एनएसजी पर वीआईपी सुरक्षा एक बोझ की तरह साबित हो रही है। सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एनएसजी को आतंकवाद रोधी और अपहरण रोधी कर्तव्यों के अपने मूल आदेश पर वापस जाने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ेंः चार ब्वॉयफ्रेंड घुमाने के बाद लड़की ने की शादी, सुहागरात पर गिफ्ट मिली तबाही

अधिकारियों ने बताया कि नेताओं की सुरक्षा से हटाए जाने के बाद 450 एनएसजी कमांडो मुक्त होंगे। इन कमांडो को देश के पांच केंद्रों में तैनात किया जाएगा। मुख्य रूप से दिल्ली के पास गुरुग्राम में पोस्टिंग की जाएगी। एक योजना के अनुसार, NSG कवर के तहत VIPs की सुरक्षा अर्धसैनिक बलों जैसे CRPF और CISF को सौंपी जा सकती है जो पहले से ही संयुक्त रूप से लगभग 130 प्रमुख व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ेंः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़

हाल ही में एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बच्चों प्रियंका और राहुल गांधी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सुरक्षा भी सीआरपीएफ कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और आरएसएस चीफ मोहन भागवत की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात है। सूत्रों का कहना है कि एनएसजी कमांडो को वीआईपी सुरक्षा से हटाने का प्लान 2012 से तैयार हो रहा है। पिछले साल जुलाई में ही मोदी सरकार ने 350 नेताओं की सुरक्षा में कटौती की थी। जिसके बाद 1300 कमांडो नेताओं की सिक्योरिटी से मुक्त हुए थे।

यह भी पढ़ें:   केरल में फिर एक छात्रा को जिंदा जलाया

विशेष एऩएसजी बल के चार्टर में कहा गया है कि यह एक मुकाबला इकाई है “विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष रूप से सुसज्जित और प्रशिक्षित है और इसलिए इसका उपयोग केवल असाधारण परिस्थितियों में आतंकवाद के गंभीर कार्यों को विफल करने के लिए किया जाना है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!