गोली मारकर की गई हत्या, पत्नी को लेने आया था मृतक, अंधे कत्ल के मामले में एसडीओपी की अगुवाई में बनी टीम
भोपाल। राजधानी के देहात इलाके में बैरसिया थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस को सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। इस हत्याकांड में पुलिस के पास फिलहाल कोई सुराग नहीं है। इन सुरागों की तलाश में पुलिस दो परिवारों से पूछताछ कर रही है। जिस व्यक्ति की लाश है वह अपने ससुराल आया हुआ था।
एसडीओपी बैरसिया केके वर्मा ने बताया कि रविवार तड़के चार बजे बैरसिया इलाके में लोगों ने लाश देखी थी। यह लाश खजूरी रामदास और नलखेड़ा के बीच सड़क पर मिली थी। जेब में तलाशी के दौरान आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले थे। इसके आधार पर उसकी पहचान विक्रम पिता शिवचरण यादव उम्र 27 साल के रूप में हुई। इसी बीच उसको पहचानने वाले अन्य लोग भी वहां पुलिस को मिल गए। पुलिस का पता चला कि विक्रम की शादी ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में कुछ साल पहले हुई थी। इसी पूछताछ के क्रम में मालूम हुआ कि विक्रम मूलतः ब्यावरा का रहने वाला था। वह वाहन चलाने का काम करता था। फिलहाल उसके पास कोई काम नहीं था। आखिरी बार विक्रम अपने भाई हेमराज से एक हजार रूपए लेकर ससुराल पत्नी को लेने के लिए निकला था। विक्रम को दो गोलियां मारी गई है। एक गोली छाती में और दूसरी गोली सिर पर मारी गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच टीम बनीशहर में चुनाव को लेकर सख्ती है। इसके बावजूद दो गोलियां मारकर की गई हत्या के मामले में सख्ती की कलई खुल गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी की अगुवाई में जांच टीम बना दी गई है। विक्रम के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जा रहे है। इसके अलावा उसके घर और ससुराल वालों से कारणों का पता लगाने के लिए जानकारियां जुटाई जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। रिपोर्ट से बूलेट और बोर का पुलिस को पता चल सकेगा।