मुख्यमंत्री गाय की चिंता कर रहे थे तो उधर साड़ हिंसक हुआ

Share

मुरैना के पोरसा इलाके में हुई एक घटना में मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक-एक करके फैसला ले रहे है। सबसे पहले वह अपने वचन पत्र को प्राथमिकता दे रहे हैं। उसमें ही गाय को लेकर कई तरह के वादे हैं। उन वादों को याद करते हुए ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे गाय सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए। यह बोले कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि उधर मुरैना जिले के पोरसा इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई। यहां कस्बे में बुधवार को सांड़ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना का पता चलते ही नगरपालिका सीएमओ दौड़े दौड़े पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। उन्होंने परिवार को अंतिम संस्कार सहायता दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह गांधी नगर निवासी 52 वर्षीय कैलाशचंद्र पुत्र हुकुम चंद्र जैन स्कूल जा रहे थे। जब साधू सिंह चौराहे से गुजर रहे थे तो सांड़ ने अपने सीगों से हमला कर दिया। कैलाश यहां वहाँ भागता रहा पर हिंसक हो चुका सांड उसकी मौत के बाद ही रुका। बाद में नगरपालिका सीएमओ ने अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार को सहायता दी। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह गांधी नगर निवासी 52 वर्षीय कैलाशचंद्र पुत्र हुकुम चंद्र जैन स्कूल जा रहे थे। जब साधू सिंह चौराहे से गुजर रहे थे तो सांड़ ने अपने सीगों से उन्हें उछाल दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें पोरसा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। सूचना मिलते ही क्षेत्र के विधायक कमलेश जाटव, रामनिवास राठौर, महावीर जैन, तहसीलदार उमेश कौरव, सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया समेत कई अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सीएमएओ ने मौके पर ही पांच हजार रुपए की राशि अंत्येष्टी के लिए नपा की तरफ से मृतक के परिजनों को दी। साथ ही विधायक ने भी नियमानुसार सहायता दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: बच्चों से भरी मैजिक को बस ने टक्कर मारी
Don`t copy text!