Bhopal News: रिश्तेदार नाबालिग को झांसा देकर अगवा कर ले गया

Share

Bhopal News: घर में कुनबे की ही लड़की को देखकर माता-पिता ने आपत्ति जताई तो वापस भेज दिया, पुलिस ने पाॅक्सो समेत अन्य धारा में नहीं दिखाई रूचि

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। अहिरवार समाज के कुनबे का एक लड़का झांसा देकर नाबालिग को अगवा कर ले गया। वह शादी करने का बोलकर उसको अपने माता-पिता से मुलाकात कराने पहुंचा था। जब लड़की को देखा तो वह उसको पहचान गए। जिसके बाद लड़के के माता-पिता ने आपत्ति जताई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के गुनगा इलाके की है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पाॅक्सो अधिनियम की धारा को नहीं लगाया है।

यह बोलकर बचते रहे अफसर

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 14 अगस्त की रात लगभग साढ़े बारह बजे 205/22 धारा 363/366 नाबालिग को झांसा देकर अगवा करने का मामला दर्ज किया गया। पीड़िता 15 वर्ष की नाबालिग है। वह घर से लापता थी। पुलिस का दावा है कि उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। नाबालिग को उसके ही परिवार में मौसी का बेटा शादी करने का झांसा देकर बाइक से ले गया था। वह उसको भोपाल के पीपुल्स माॅल के नजदीक रहने वाले माता-पिता से मिलाने पहुंचा। माता-पिता ने लड़की को कुनबे की बताकर शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद लड़का बात से मुकर गया। इसके बाद नाबालिग का मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में पाॅक्सोअधिनियम समेत अन्य धारा नहीं लगाई है। मामले की जांच एसआई आरएस रघुवंशी (SI RS Raghuvanshi) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एफआईआर परवलिया सड़क थाना प्रभारी रचना मिश्रा (Rachna Mishra) ने दर्ज की है। इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। जबकि थाना प्रभारी रचना मिश्रा का कहना था कि  पीड़िता के कथनों से लैंगिक संबंधित कोई अपराध घटित होना नहीं पाया गया है। इसलिए पाॅक्सो अधिनियम की धारा नहीं लगाई गई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Nipah Virus : पिछले साल 17 लोगों की जान लेेने वाले वायरस ने फिर दी दस्तक, जानिए कहां से आया NiV
Don`t copy text!