Madhya pradesh crime: माइनिंग ऑफिसर का बेटा बनना चाहता है डॉन

Share

पावर दिखाने के लिए अपने पास रखे हुए था देशी कट्टा और कारतूस, धौंस दिखाने के लिए चलाई गोली

Madhya Pradesh Crime
फाइल फोटो

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) शहर में पदस्थ संभागीय खनिज अधिकारी (Mining Officer) संजीव गडकरी के बेटे मोहित को उज्जैन (Ujjain Crime) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने उज्जैन के बीच बाजार में हवाई फायर (Shot) करके दहशत फैलाने का काम किया था। वह लोगों से कह रहा था कि तुम लोग शायद मुझे भूल गए हो।
घटना उज्जैन के सेठी नगर इलाके की है।पुलिस ने बताया कि भोपाल में पदस्थ संभागीय खनिज अधिकारी संजीव गडकरी (Sanjiv Gadkari) का पूरा परिवार तबादले के बाद इंदौर शिफ्ट हो गया था। उनका बेटा मोहित गडकरी (Mohit Gadkari) मैकेनिकल इंजीनियर का कोर्स करने के बाद इंदौर में प्राइवेट जॉब करता है। घटना मंगलवार शाम हुई थी। वह वारदात करने के लिए उज्जैन में स्थित सेठी नगर पहुंचा था। वहां उसने पहले हवाई फायरिंग की। जिसकी वजह से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गईं थी। फायरिंग के बाद लोगों के बीच अफरा—तफरी भी मच गई थी। मोहित गदर मचाते हुए कहा रहा था कि तुम लोग मुझे शायद भूल गए हो। पर मैं वापस आ गया हूं। यह बोलकर मोहित घटना स्थल से भाग गया। उसके जाते ही लोगों ने इस बात की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से लिए बयानों से पता चला की मोहित इंदौर का रहने वाला है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए फौरन पुलिस बल रवाना कर दिया गया। पुलिस ने मोहित गडकरी के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मोहित के पास से देशी कटृा और कारतूस बरामद कर लिए हैं। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका परिवार कुछ समय पहले सेठी नगर में ही रहता था। पिता के तबादले के बाद से वह इंदौर शिफ्ट हो गए थे। उसने बताया कि वह नखर गांव से कटृा खरीदकर लाया था। उसने पुलिस को यह भी कहां की वह डॉन बनना चाहता है। इसलिए उसने ऐसा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं ने मांगी पुलिस से मदद
Don`t copy text!