खनन माफिया पुलिस कस्टडी से छुड़ा ले गए संदिग्ध

Share

पुलिस दल पर हमला, बलवा, सरकारी काम में बाधा पहुँचाने समेत अन्य धारा में मामला दर्ज

मुरैना। पुलिस गश्ती दल पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना मुरैना जिले के निरार थाना क्षेत्र की है। हमले में थाना प्रभारी की आंख फूटने से बच गई है। बताया जाता है कि हमले के बाद फ़ोर्स टीआई को छोड़कर भाग गया था। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पूरे मामले में 24 घंटे तक पर्दा भी डाला गया और प्रकरण को छुपाने की कोशिश की गई।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम हुई थी। इस हमले की खबर मंगलवार शाम सामने आई। निरार थाना प्रभारी हमराह चार अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ थे। वे चुनाव को देखते हुए पेट्रोलिंग पर निकले थे। थाना प्रभारी चेकिंग करते हुए चाचुल से करीब दो किलोमीटर निरार मातामंदिर वाली रोड पर पहुंचे तो एक ट्रेक्टर ट्रॉली नजर आई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। पुलिस पार्टी को गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने रोकना चाहा तो वह भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि काफी मशक्कत के बाद एक संदेही को दबोच लिया गया। उसे लेकर पुलिस पार्टी थाने वापस आ रही थी। थाना प्रभारी निरार मय स्टाफ के अपने शासकीय वाहन में बिठाकर थाने के लिए लिए चल दिए। ये बामौर ग्राम तक पहुंचे होंगे कि तभी मोटर साइकिलो में 5 से 7 लोग लाठी डंडो से लैस होकर आए और पुलिस वाहन को रोक लिया तथा पुलिस पर लाठी से हमला किया। इस घटना क्रम में थाना प्रभारी निरार के आंख में चोट आई है ,अन्य किसी आरक्षक को कोई चोट नही आई है । पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा , लोकसेवक से मारपीट , रास्ता रोकने , दंगा करने आदि के लिए भारतीय दंड संहिता की बिभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है । और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयाश किये जा रहे है । जल्द ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने में सफल होगी और दोषियों पर विधि अनुरूप सख्त कार्यवाही की जावेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छुरी मारी फिर कार चढ़ा दी
Don`t copy text!