थाने में खून के छीटें पड़े धोने

Share

कॉन्स्टेबल ने पत्नी की निर्मम तरीके से की हत्या, कार में शव लेकर पहुँच गया थाने, दो मासूम बच्चे हुए लावारिस

वह कार जिसमें थाने लाया गया शव और खून से सनी हुई महिला

मंडला। जिले के कोतवाली थाने में एक कांस्टेबल पत्नी की हत्या करने के बाद शव थाने लेकर पहुंच गया। लाश उसने कार के भीतर रखी हुई थी। कांस्टेबल ने पत्नी का चेहरा धारदार बका मारकर बुरी तरह से बिगाड़ दिया था। उसे कांस्टेबल की गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस कारण थाने में चारों तरफ खून फैल गया जिसे रातों-रात साफ कराना पड़ा। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली थाने के प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि जब महिला को थाने लाया गया था तब तक उसकी सांसे चल रही थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने चैक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बमनी थाना क्षेत्र का था। इसलिए प्रकरण की जांच बमनी थाना कर रही है। कांस्टेबल आरोपी चंद्र शेखर दुबे है। वह शहडोल के बुढ़ार थाने का वाहन चालक है। चंद्र शेखर साली की शादी के सिलसिले में मंडला आया था। उसका परिवार मंडला में ही सुभद्रा कॉलोनी में रहता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
फॉरच्यूनर की कर रहा था मांग
चंद्र शेखर की लगभग आठ साल पहले कीर्ति से शादी हुई थी। उस वक्त परिवार ने दहेज में उसे इंडिगो कार दी थी। दुबे के दो मासूम बच्चे भी है। कीर्ति के परिवार ने बताया कि उनके बीच तीन दिन से विवाद चल रहा था। चंद्रशेखर चाहता था कि ससुराल वाले उसे फॉरच्यूनर कार उपहार में दे। इसी बात को लेकर विवाद था। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
चंद्र शेखर रविवार की रात 12 बजे कोतवाली थाने में पहुंचा था। पूछताछ में उसने बताया है कि वह पत्नी को लेकर पहले रेलवे क्रासिंग पहुंचा। यहां विवाद होने पर उसने कार में रखा बका निकालकर पत्नी को मार दिया। बका के कई वार चेहरे में किए। बचने में हाथ लगाया तो हाथ में भी गंभीर चोट आई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal BJP News: विवेकानंद के विचारों को आत्सात करें: सुमित पचौरी
Don`t copy text!