जहां दो महिला नक्सली मारी गईं वहां तीन महिला नक्सली समेत सात का समर्पण

Share

महाराष्ट्र की गढ़चिरौली में काम कर रही एंटी नक्सल विंग को बड़ी कामयाबी, समर्पण करने वाले नक्सलियों पर था साढ़े इक्तीस लाख रुपए का इनाम

नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नवम्बर, 2017 में हुई एक मुठभेड़ में दो महिला आतंकी मारी गई थी। इस घटना के बाद अचानक रविवार को सात नक्सली अपने हथियारों के साथ समर्पण करने सामने आ गए। जिन्होंने समर्पण किया है उन पर साढ़े इक्तीस लाख रुपए का इनाम था। यह महाराष्ट्र में एंटी नक्सल विंग की बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 3 महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि विकास उर्फ साधू पोधादी (27) छत्तीसगढ़ कोडेलायेर ‘जन मिलिशिया दलम’ का सदस्य था। वह सुरक्षाबलों के साथ तीन मुठभेड़ में शामिल थी और उस पर 4 लाख रूपये का इनाम था। महिला नक्सली वैशाली बाबुराव वेदादी (18) भामरागढ़ दलम की सदस्य थी और उसके सिर पर साढ़े चार लाख रूपये का इनाम था। सूरज उर्फ आकाश तनु हुर्रा (25) कसानसुर दलम का 2017 तक हिस्सा रहा और उस पर सात मुठभेड़ों में लिप्त रहने, पांच हत्या करने सहित कई अन्य आरोप हैं। उसके सिर पर साढ़े चार लाख रूपये का इनाम था। इसी प्रकार मोहन उर्फ दुसा केसा कोवसी (19) नौ हत्याओं और दो एनकाउंटर में शामिल रहा। उसके सिर पर साढ़े चार लाख रूपये का इनाम था। नवीन उर्फ अशोक पेका (25) गत्ता दलम का सदस्य था और उस पर भी इतना ही ईनाम था।
पुलिस ने बताया कि जानी उर्फ कविता हेवदा धुर्वा (26) दिसंबर 2018 तक ‘कंपनी नंबर 4, प्लाटून ए’ में सेक्शन डिप्टी कमांडर थी। वह सात मुठभेड़ और तीन हत्याओं में शामिल थी। उस पर पांच लाख रूपये का इनाम था। अधिकारी ने बताया कि दुर्गा गेबा पुंगाती (29) टीपागढ़ दलम की सदस्य थी और उसके सिर पर पांच लाख रूपये का इनाम था। बता दें कि इससे पहले नवंबर में ही गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे थे। यह घटना धानोरा तहसील के कटेझरी जंगल में घटी थी। जिसमें दो महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे।

यह भी पढ़ें:   Lesbian Relationship Story: बच्चे और पति को छोड़ आई लड़की के लिए पत्नी
Don`t copy text!