MP SPS Transfer: चार एएसपी के तबादले, एक एएएसपी के आदेश में संशोधन

Share

राज्य सरकार ने 26 सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी और बटालियन के अफसरों के तबादले

Madhya Pradesh State Police Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Madhya Pradesh Police Transfer) मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक चालू हैं। इसके बावजूद तबादले नहीं रुक रहे। जबकि विपक्षी दल भाजपा कई बार सरकार पर तबादला इंडस्ट्री चलाने का आरोप लगाती रही हैं। ताजा आदेश में चार एएसपी को इधर—उधर (MP SPS Transfer) किया गया है। वहीं एक एएसपी के पूर्व में किए आदेश को संशोधित किया है। आदेश में राज्य पुलिस सेवा के सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी के 26 अफसरों के भी तबादले किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार एसपी अजाक होशंगाबाद हेमलता कुरील (Hemlata Kuril) को अशोक नगर में एएसपी बनाया गया है। एएसपी पुलिस अकादमी भौंरी कमल मौर्य (Kamal Mourya) को एएसपी आगर मालवा, आगर मालवा एएसपी नवीन कुमार चौधरी को एआईजी पीएचक्यू और एएसपी इंदौर शशिकांत कनकने (Shashikant Kankane) को एसपी अजाक इंदौर बनाया गया है। इसी तरह जयवीर सिंह भदौरिया का पूर्व में किया गया तबादला संशोधित कर दिया गया है। अब उन्हें एएसपी इंदौर बनाया गया है। इससे पहले सरकार ने उन्हें अशोक नगर एएसपी बनाया था। इसी तरह सरकार ने 26 अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।

सूची के अनुसार डीएसपी अजाक खरगौन यशपाल सिंह ठाकुर को बुरहानपुर जिले में नेपा नगर एसडीओपी, डीएसपी अजाक आगर मालवा रामसिंह मेढा को डीएसपी अजाक खरगोन, डीएसपी प्रशासन पीएचक्यू कमल कुमार जैन को छतरपुर नौगांव एसडीओपी, एसडीओपी नौगांव श्रीनाम सिंह बघेल को डीएयसपी आईजी रीवा जोन, डीएसपी सीआईडी पीएचक्यू दयाराम माले को रतलाम आलोट एसडीओपी, आलोट एसडीओपी संतोष कुमार दमदोरिया को डीएसपी पीएचक्यू, बालाघाट एसडीओपी बारासिवनी आरएम परतेती को सिवनी लखनादौन एसडीओपी, एसडीओपी लखनादौन अरविंद श्रीवास्तव को एसडीओपी बारासिवनी बालाघाट, डीएसपी लाइन उज्जैन आनंद स्वरूप सोनी को डीएसपी डीआईजी रेंज इंदौर, डीएसपी अजाक बालाघाट पुरुषोत्तम मरावी को मंडला एसडीओपी बिछिया, एसडीओपी बिछिया जगन्नाथ मरकाम को बालाघाट एसडीओपी कटंगी, एसडीओपी कटंगी सुमित केरकेट्टा को डीएसपी अजाक बालाघाट, सहायक सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर यादवेन्द्र सिंह सोलंकी को डीएसपी आईजी एसएएफ ग्वालियर, सहायक सेनानी हॉक फोर्स भैयालाल प्रजापति को डीएसपी सीएम सिक्यूरिटी, डीएसपी महिला अपराध सागर एनके नाहर को डीएसपी आईजी रेल भोपाल, श्योपुर एसडीओपी विजयपुर बृजेश सिंह कुशवाह को देवास कन्नौज एसडीओपी, कन्नोज एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा को श्योपुर एसडीओपी विजयपुर, सीएसपी बुरहानपुर बद्री प्रसाद वर्मा को सीएसपी बालाघाट, सीएसपी बालाघाट देवेन्द्र कुमार यादव को सीएसपी बुरहानपुर, एसडीओपी शाजापुर एनके उपाध्याय को डीएसपी अजाक शाजापुर, डीएसपी ईओडब्ल्यू इंदौर आनंद कुमार यादव एसडीओपी शाजापुर, डीएसपी अजाक रतलाम विवेक सिंह चौहान को डीएसपी सायबर जबलपुर, सीएसपी छतरपुर उमेश शुक्ला को सीएसपी रेल बीना, सहायक सेनानी 34वीं वाहिनी एसएएफ धार महेन्द्र कुमार मालवीय को एसडीओपी इटारसी होशंगाबाद, एसडीओपी इटारसी उमेश कुमार द्विवेदी को डीएसपी महिला अपराध भोपाल और डीएसपी महिला अपराध भोपाल नागेन्द्र सिंह बैस को डीएसपी भोपाल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिगों ने किस डे से शुरु किया था ऐसा गंदा काम

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!