ग्राहक बनकर पहुंचे लुटेरों ने चंद मिनट में लाखों का माल लूटा

Share

ढाई तौला सोना और तीन किलो चांदी, नकदी लूटी

मुरैना। जिले में बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट की। मामला नुराबाद थाना इलाके का है। लूट की पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। लुटेरे ढाई तौला सोना और तीन किलो चांदी एवं नकदी लूट ले गये।

जानकारी के अनुसार लूट की वारदात जहाँ हुई वह नेशनल हाइवे तीन के बेहद नजदीक है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि वारदात के लिये लुटेरे ने चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया है। पुलिस की एक टीम नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है। लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे थे। फिर दुकानदार को पीट कर भीतर ले गये। एक एक करके दुकान का शटर गिराया फिर माल बटोर ले गये। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करके जिले से सटे थानों को घटना की जानकारी भेज दी है।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : जहरीली शराब पीने से 11 की मौत, 7 की हालत नाजुक
Don`t copy text!