भोपाल। कोहेफिजा इलाके में बच्चों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के परिजनों ने समझाईश देकर मामला शांत करा दिया। करीब आधा घंटे बाद एक युवक अपने तीन बेटों व साथियों के साथ युवक से मारपीट करने पहुंचा। जहां पर अपने छोटे भाई को बचा रहे युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। सीने में चाकू लगाने के बाद युवक बेहोश हो गया तो आरोपी मौके से भाग निकले। जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक अफसर अपार्टमेंट खानूगांव निवासी शोएब मजहर फारुखी पुत्र अनवर फारुखी (28) ड्रायवरी का काम करता है। शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह खानूगांव में ही गफूर भाई की किराना दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच शहीद अपने बेटे सादाब अली, फैज अली, सैफ अली और साथी अकबर समेत दो अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गए। यह चारों पुरानी रंजिश को लेकर शोएब के छोटे भाई साजिद फारूखी के साथ झगड़ा करने लगे। आरोपी उसके साथ मारपीट कर रहे थे, यह देख शोएब ने भाई को बचाने का प्रयास किया तो एक आरोपी ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही शोएब लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तो सभी आरोपी मौके से भाग निकले। परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।आधा घंटे पहले हुए थी कहासुनी-मामले की जांच कर रहे एसआई राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि करीब आधा घंटे पहले शोएब के छोटे भाई साजिद का आरोपी फैज व सैफ अली से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पर परिजनों के समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए थे। इसी बात का बदला लेने के लिए शाहिद अपने बेटों सादाब अली, फैज, सैफ और अकबर समेत दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा था। घटना के बाद देर रात पुलिस ने शोएब के बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।