बलात्कार करने लश्कर आतंकी घर में घुसे

Share

बंधक परिवार को छुड़ाने चली मुहिम, नाकाम आतंकियों बारह साल के बच्चे को मारा

नई दिल्ली। पाकिस्तान से जारी घुसपैठ का सिलसिला थमा नहीं है। पुंछ और मुंढ़ेर में पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी जारी है। यह गोलीबारी आतंकवादियों को बार्डर पार कराने के उद्देश्य से की जा रही है। इसी गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर में घुसे लश्कर के दो आतंकवादी एक घर में घुस गए। हथियार की दम पर वे घर की एक लड़की से ज्यादती करना चाहते थे। परिवार ने उस लड़की को भगा दिया लेकिन बाकी बंधक हो गए। पुलिस को खबर मिली जिसके बाद हुए ऑपरेशन में दोनों आतंकी ढ़ेर कर दिए गए। हालांकि इससे पहले आतंकियों ने बारह साल के बच्चे को मार दिया था।
समझाईश देना भी काम न आया
घटना बांदीपोरा के हाजिन के मीर मोहल्ला की है। यहां गुरूवार शाम दो आंतकी घर में घुस गए थे। घर में हुई चीख-पुकार के बाद पुलिस को सूचना मिल गई थी। आतंकियों ने बारह साल के बच्चे आतिफ को मार दिया है। इससे पहले पूरा परिवार आतंकियों ने बंधक बना रखा था। वह चाहते थे कि जिस लड़की को परिवार ने भगा दिया है उसे वापस बुलाया जाए। उसे ही लेकर आने की बात पर एक-एक करके पूरा परिवार बाहर निकल आया था। इस काम में पुलिस ने भी सहयोग किया। आखिर में आतिफ रह गया था जिसे छुड़ाने के लिए पूरा परिवार पुलिस के माइक से आतंकियों को मनाता रहा। लेकिन, मां-बाप की करूण पुकार आतंकियों को पसीज नहीं पाई। उन्होंने उसे गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आतंकियों को ढ़ेर करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
भारी मात्रा में मिले हथियार
मारे गए दोनों आतंकियों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। आतंकी लश्कर के बताए जा रहे है। जिसके हैंडलर और लोकल कांटेक्ट की जानकारी पता लगाई जा रही है। पुलिस की टीम सेना के जवानों के साथ बरामद गोला-बारूद को लेकर पड़ताल कर रही है। इसमें यह पता लगाया जा रहा है कि यह हथियार पाकिस्तान से लाए गए या फिर स्थानीय स्तर पर मुहैया कराए गए।
जैश का आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने जैश आतंकी सज्जाद खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसे लाजपत बाजार से हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे एनआईए को सौंप दिया गया। उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। उसे पूछताछ के लिए 29 मार्च तक रिमांड पर लिया गया है। बताया जाता है कि पुलवामा में हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ता मुदस्सिर का सज्जाद काफी करीबी था।

यह भी पढ़ें:   MP SPS Transfer: चार एएसपी के तबादले, एक एएएसपी के आदेश में संशोधन
Don`t copy text!