Bhopal News : भेल शिक्षा मंडल में नियुक्ति पत्र लेने गई थी पीड़िता, छह दिन पहले हुई थी घटना
भोपाल। जवाहर स्कूल की टीचर की नकदी उनकी मोपेड से चोरी चली गई है। यह घटना छह दिन पहले हुई थी। घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। जिस दिन यह वारदात हुई उस दिन टीचर मंडल में अपनी ज्वाइनिंग लैटर लेने गई थी। इधर, खड़े वाहन से सायलेंसर चोरी होने का भी मामला शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
सायलेंसर निकाल ले गए चोर
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 24 जून को पुलिस ने 505/22 धारा 379 (खुले स्थान से सामान चोरी होने का मामला) दर्ज किया है। शिकायत परनीता शाक्या पुत्री नवल किशोर शाक्या उम्र 39 साल ने दर्ज कराई है। परनीता शाक्या (Parneeta Shakya)पिपलानी स्थित सुखसागर फेज—2 में रहती हैं। उन्होंने बताया कि 17 जून को वे एमजीएम डिस्पेंसरी के पास भेल शिक्षा मंडल कार्यालय गई थी। दरअसल उनकी जवाहर स्कूल (Jawahar School) में टीचर की जॉब लगी थी। जिसका नियुक्ति पत्र लेने वे गई थी। वहां उनकी मोपेड एमपी—04—यूएल—5149 खड़ी थी। डिग्गी में पर्स था जिसमें लगभग साढ़े हजार रुपए थे वह गायब मिले। इसी तरह शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने मोहम्मद कमर (Mohammed Kamar) की शिकायत पर सायलेंसर चोरी होने का मामला दर्ज किया है। चोरी गया सायलेंसर 25 हजार रुपए का बताया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।