मंत्री के साथ ठुमके लगाने वाले एसपी को चुनाव आयोग ने हटाया

Share

कांग्रेस नेता के भाई को भी आयोग ने मुख्यालय पहुंचाया, आधा दर्जन एसपी बदले

भोपाल। चुनाव आयोग ने आखिरकार आधा दर्जन एसपी के तबादले कर दिये। इसमें एक एसपी वह भी है जो मंत्री के साथ ठुमके लगाते हुए कैमरे में कैद हो गये थे। इसके अलावा एक कांग्रेस नेता के भाई को भी जिले से हटा दिया है।

जानकारी के अनुसार 2009 बैच के आईपीएस अमित सिंह को आयोग ने जबलपुर एसपी से हटा दिया है। सिंह कुछ दिन पहले कैमरे में ठुमके लगाते कैद हुए थे। इस सबंध में वृजेश लूणावत ने आयोग में पहुँचकर शिकायत की थी। उनका आरोप था कि विधानसभा चुनाव के दौरान जबलपुर पूर्व भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए थे। आवेदन देते हुए कहा गया था कि अमित सिंह को जिले से हटाया जाए। इस मामले को लेकर भाजपा ने वीडियो भी आयोग को सौंपा था। उनकी जगह निमिष अग्रवाल को भेजा गया है। अग्रवाल 2010 बैच के आईपीएस है और भोपाल की सातवीं बटालियन में कमांडेंट थे। इसी तरह पन्ना एसपी 2008 बैच अनिल सिंह कुशवाहा को भी हटा दिया है। उनकी जगह 2012 बैच के आईपीएस मयंक अवस्थी को भेजा है। अवस्थी इससे पहले भिंड 17वीं बटालियन में कमांडेंट थे। एसपी सिंगरौली 2013 बैच के हितेष चौधरी को भी आयोग ने हटा दिया है। चौधरी कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी के भाई है। चौधरी की जगह 2014 बैच के अफसर दीपक कुमार शुक्ला को भेजा गया है। जिलों से हटाये गये एसपी को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: इलाज के लिए लाइन में खड़े वृद्ध ने दम तोड़ा

गौर होंगे रिलीव

कानून व्यवस्था को लेकर सतना से हटा दिये गये एसपी संतोष सिंह गौर को रिलीव किया जा रहा है। गौर की जगह साइबर सेल एआईजी रियाज इकबाल को भेजा गया है। जिले में एक महीने के भीतर एक दर्जन बच्चों के अपहरण उसमें से तीन बच्चों की हत्या कर दी गई थी। इसी मामलों को लेकर आयोग से कांग्रेस ने शिकायत की थी।

Don`t copy text!