सवा एक करोड़ रूपए की स्मैक बरामद

Share

चुनाव को लेकर चल रही सर्चिंग में मिली राजगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, रैकेट को दबोचने कोटा तक पहुँची पुलिस

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ कुर्सी संभालते ही नशे के कारोबार को लेकर चिंता जता चुके है। उनकी इस चिंता को बयां करता हुआ एक मामले का खुलासा हुआ है। यह मामला भोपाल रेंज के राजगढ़ पुलिस का है। पुलिस को चैकिंग के दौरान सवा एक करोड़ रूपए की स्मैक बरामद करने में कामयाबी मिली है। इतनी भारी मात्रा में बरामद यह स्मैक राजधानी से सटे जिले में मिली है। माल के साथ आरोपी नहीं मिले थे, जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस की पार्टी योजनाबद्ध तरीके से कोटा जाकर आरोपी को लेकर आई।

आईजी जयदीप प्रसाद के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए चैकिंग की जा रही है। इसी चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली। यह स्मैक राजस्थान परिवहन की यात्री बस से लाई जा रही थी। बैग में रखी 938 ग्राम चरस को जब्त कर लिया गया है। चरस सुतली से बांधकर पन्नी में रखा गया था। पुलिस को इस मामले में आरोपी नहीं मिला है। बैग जिन आरोपियों ने दिया था उनका हुलिया बस चालक और कंडक्टर ने बताया है। उस हुलिए के आधार स्कैच बनाया गया। जिसके बाद उसी बस और माल के साथ टीम कोटा रवाना की गई। बस में माल उठाने वाले व्यक्ति को दबोचने के लिए टीम इंतजार करती रही। हिरासत में लिया गया आरोपी कमल लोधी पिता गोपीलाल उम्र 19 साल निवासी पाटलीपुरा जिला झालावाड़ा को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 100 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी से बरादम चरस की कीमत लगभग सवा एक करोड़ रूपए है। कमल से बैग लेने दूसरा व्यक्ति भी वहां आया तो उसे भी पुलिस ने दबोच लिया। दूसरे आरोपी का नाम बालू सौंधिया है जो कि झालावाड़ा का रहने वाला है। आरोपियों से इस मामले में पूछताछ चल रही है। यह गिरोह इंटर स्टेट काम करता है। जिसमें कई अन्य लोगों की भूमिका का पता पुलिस को चला है।

यह भी पढ़ें:   Extortion : पैसा निकालने के लिए पहले बेटे का अपहरण फिर डकैती कराने का लगाया आरोप
Don`t copy text!