बहन की इज्ज़त बचाने पिता के वहशी होने का खोला राज

Share

रिश्तों का कत्ल : पढ़ाई के लिए घर से दूर रहना था, डर था कहीं पिता अब बहन को शिकार न बनाए

इंदौर. वह तीन साल से पिता की ज्यादती का शिकार हो रही थी। अकेले सबकुछ सहती रही, उफ तक नहीं किया, लेकिन जब पढ़ाई के लिए पूरे दिन घर से दूर रहने की नौबत आई तो उसे लगा कहीं पिता अब छोटी बहन को शिकार न बना ले। बहन को बचाने के लिए वह पुलिस के पास पहुंची और पिता के चेहरे का नकाब नोच कर फेंक दिया। पुलिस के सामने पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

बाणगंगा इलाके में रहने वाली २० वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का केस दर्ज किया है। युवती के परिवार में माता-पिता के अलावा १४ साल की छोटी बहन व १२ साल का भाई है। १२वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती फिजियोथैरेपी में एडमिशन के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी के चलते वह दिनभर घर पर रहती। युवती की मां व पिता एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं। पिता की नाइट व मां की दिन की शिफ्ट रहती है। युवती ने पुलिस को बताया, तीन साल पहले उसे अकेला देख पिता ने पहली बार बलात्कार किया। तब धमकी दी कि इसके बाद में किसी को बताया तो वह उसकी मां की हत्या कर देगा व उसकी पढ़ाई बंद करवा देगा। इसके बाद दिन में जब भी छोटे भाई व बहन घर से जाते पिता उसके साथ बलात्कार करता। हाल ही में युवती का एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फिजियोथैरेपी में एडमिशन हो गया। इसी के बाद अब उसे दिन में कॉलेज जाना रहता था। शुक्रवार को फिर पिता ने उसके साथ बलात्कार किया।
मां से छुपाए इरादे, डर था कहीं रोक न ले
युवती ने मां से भी अपनी परेशानी छुपाई और पुलिस के पास जाने के इरादे भी जाहिर नहीं होने दिए। ताकि मां भी उसे रोक न सके। उसे डर था कि मां को इस बारे में बताया तो वह रिपोर्ट नहीं करने देगी। शुक्रवार रात युवती अकेले ही बाणगंगा थाने पहुंची। उसने जब अपनी आपबीती पुलिस को बताई तो हर कोई चौंक गया। पुलिस ने केस दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने सब कबूल कर लिया। उसे रविवार को पुलिस कोर्ट में पेश करेंगी।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : महिला के साथ हैवानियत, प्रायवेट पार्ट में रॉड डाली
Don`t copy text!