धनानी की काली कमाई से कई नेताओं की सांसे ऊपर-नीचे

Share

आयकर ने खातों को खंगालने का काम किया शुरू, कबूल चुके है कि अघोषित आय थी उनके पास

भोपाल। प्रदेश के प्रतिष्ठित होटल कारोबारी रउफ धनानी की मुश्किलें बढ गई है। यह मुश्किलें उनके कबूलनामे से बड़ी है जिसमें उनके पास से लगभग साढे बारह लाख रूपए नकद मिले थे। मामले की जांच आयकर विभाग की गुप्तचर विंग कर रही है। जांच से कई परते उधेड़ने वाली है जिसको लेकर प्रदेश के कई बड़े ब्यूरोक्रेट और राजनेताओं की सांसे ऊपर-नीचे हो रही है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मंगलवार का है। जिसके बाद प्रदेश के कई बडे रसूखदारों की हालत पतली है। धनानी सयाजी होटल के मालिक हैं। इंदौर का यह सबसे प्रतिष्ठित होटल माना जाता है। इसकी एक ब्रांच भोपाल में भी है। रउफ धनानी मंगलवार रात 10 बजे राजा भोज विमानतल पहुंचे थे। यहां सिक्यूरिटी चैक आउट के दौरान ही सीआईएसएफ को भारी मात्रा में रकम होने की जानकारी लग गई थी। जिसकी खबर सीआईएसएफ यूनिट ने आयकर विभाग के इंटेलीजेंस यूनिट को दे दी। धनानी उस वक्त हवाई जहाज में सवार हो चुके थे। उस दौरान रोका जाता तो दूसरे यात्रियों को असुविधा होती। इसलिए मुंबई की यूनिट को यह खबर दे दी गई। मुंबई में उतरते ही आयकर ने उन्हें दबोच लिया। शुरुआत में तो वह रकम को होटल कारोबार का बताते रहे। पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। धनानी ने बरामद रकम को अघोषित आय मानकर बचने की कोशिश की। लेकिन, अब वे विवरणी देने में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके पूरे आय-व्यय ब्यौरे की नए सिरे से पडताल की जा रही है। इसके अलावा उनके निवेशकों और उनकी आय-व्यय विवरणी जांचने वाले अफसरों की भी फाइल खुल गई है। सूत्रों की माने तो धनानी के सहारे एक बडे नेटवर्क को आयकर विभाग ने तोडने की पहल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   New Born Baby Killing: कुंवारी मां की नवजात बच्ची की हत्या नाना—नानी ने इसलिए कर दी
Don`t copy text!