करोड़पति समझ इंकम टैक्स ने भेज दिया नोटिस

Share

नोटिस से बचने थाने पहुँचा परिवार, दर्ज कराया मामला

भोपाल। मामला बेहद रोचक है। तह में जाकर तफ्तीश हुई तो कई बेनकाब होंगे। मामला आयकर विभाग के नोटिस के बाद सामने आया। दरअसल, आयकर ने एक साधारण परिवार को नोटिस भेजा था। परिवार को उनके एक खाते की जानकारी देकर आय का स्रोत पूछ लिया गया था। परिवार ने पुलिस से मदद मांगी जिसके बाद जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

कोहेफिजा इलाके में स्थित एक निजी बैंक में अज्ञात लोगों ने एक युवती के नाम पर बैंक एकाउंट खोल लिया। बाद में इस एकाउंट के माध्यम से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किया जाने लगा। इस एकाउंट पर आयकर विभाग की लंबे समय से नजर थी। आईटी ने खाता धारक नोटिस देकर जबाव मांगा तो युवती को पता चला कि उनके नाम पर किसी ने खाता खोला है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत शाहपुरा थाने में की थी। पुलिस ने शून्य पर प्ररकरण दर्ज कर केस डायरी कोहेफिजा थाने भेजी थी, जहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक ऐश्वर्या गौर (26) अंसल प्रधान इन्क्लेव शाहपुरा में रहती हैं। फिलहाल वे दिल्ली स्थित एक लॉ फर्म में एसोसिएट हैं। करीब एक महीने पहले आयकर विभाग की तरफ से उन्हें एक नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में मनी लांड्रिंग का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था। नोटिस में बताया गया था कि लालघाटी कोहेफिजा स्थित एक निजी बैंक में उनके नाम से खोले गए एकाउंट से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। ऐश्वर्या ने कभी भी उक्त बैंक में अपना खाता नहीं खुलवाया था, इसलिए उन्होंने बैंक जाकर इसकी पड़ताल की। बैंक पहुंचने पर पता चला कि किसी ने उनके नाम से फर्जी एकाउंट खुलवाया था और इसके लिए उनके दस्तावेज भी लगाए थे। यह खाता वर्ष 2012 में खुलवाया गया था। फर्जी बैंक एकाउंट का पता चलने के बाद ऐश्वर्या ने इसकी शिकायत शाहपुरा पुलिस से की थी। शाहपुरा पुलिस ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल लालघाटी होने के कारण केस डायरी कोहेफिजा थाने भेजी, जहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि खाते की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किसी व्यक्ति फर्जी एकाउंट खुलवाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी की मौत से दुखी वृद्ध ने की खुदकुशी
Don`t copy text!