Bhopal Crime News: बीच सड़क पर बेच रहा था तरबूज तो हुआ विवाद
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के निशातपुरा स्थित मंडी बोर्ड के कर्मचारी को एक ठेेले वाले ने पीट दिया। ठेला वाला बीच सड़क पर तरबूज बेच रहा था। जिसको हटाने की बात को लेकर विवाद शुरु हुआ था। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ट्रक खड़ा करके बेच रहे थे तरबूज
निशातपुरा पुलिस के अनुसार मारपीट की यह घटना 16 मार्च की दोपहर लगभग एक बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर पुलिस ने रात साढ़े आठ बजे दर्ज की है। शिकायत देवी सिंह चौहान (Devi Singh Chouhan) ने दर्ज कराई है जो कि मंडी कर्मचारी है। वह करोंद मंडी में पदस्थ हैं। उन्होंने बीती रात फल व्यापारी राहुल खटीक (Rahul Khatik) व उसके साथी ने बीच रास्ते में ट्रक खड़ा कर तरबूज बेच रहे थे। रास्ता जाम होने का हवाला देकर ट्रक हटाने के लिए बोला गया। यह बात राहुल खटीक व उसके साथी को बुरी लगी। उन्होंने हमला कर मारपीट शुरु कर दी। इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस मामले में धारा 353/294/506/34 (सरकारी कर्मचारी को बाधा पहुंचाने, गाली—गलौज, मारपीट और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 और 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।