फिनायल पीकर थाने पहुंची महिला एएसआई

Share

भोपाल एसपी ऑफिस में तैनात महिला ने की थी सूबेदार के खिलाफ मारपीट की एफआईआर

होशंगाबाद। कोतवाली थाने में महिला एएसआई फिनायल पीकर पहुंच गई। यह पता चलने पर पूरे थाना स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला होशंगाबाद जिले का है और फिनायल पीने वाली महिला भोपाल एसपी ऑफिस में तैनात है। पुलिस के अधिकारी इस मामले में खामोश है और कोई प्रतिकूल जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एएसआई राखी कोष्ठी है। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे हुई थी। उस वक्त थाने में आम दिनों की तरह काम चल रहा था। तभी राखी पहुंच गई और उसने फिनायल पीने की जानकारी दी। राखी जिला अस्पताल में भर्ती है। राखी ने 16 मार्च को सूबेदार जितेन्द्र शुक्ला के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सूबेदार जमानत पर है। राखी इसी बात से नाराज बताई जा रही है। उसका आरोप है कि सूबेदार को बचाने में महकमे के अफसर मदद कर रहे हैं और उसकी फरियाद को अनसुना किया जा रहा है। फिनायल पीने की इस घटना के बाद भोपाल और होशंगाबाद के अफसर अपने बचाव में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: ऑडिटर को जेल भेजने के आदेश
Don`t copy text!