Honour Killing: पिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटी-दामाद को किया आग के हवाले

Share

अंतरजातीय विवाह (Inter cast Marriage) से नाराज था युवती का पिता

मंगेश और रुक्मणी, फाइल फोटो

अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक दिल दहलाने वाला मामला (Honour Killing) सामने आया है। यहां बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटी और दामाद को आग के हवाले कर दिया। बेटी की मौत हो गई और दामाद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा हैं। घटना अहमदनगर से 90 किलोमीटर दूर निघोज गांव की हैं। जहां रहने वाले राम भरतिया की बेटी रुक्मणी (19) ने दूसरी जाति के युवक मंगेश चंद्रकांत रणसिंह (23) से शादी की थी। नवंबर 2018 में रुक्मणी और मंगेश ने भागकर शादी कर ली थी। जिसके बाद 30 अप्रैल को वो अपने माता-पिता से मिलने निघोज गांव लौटी थी।

यह भी पढ़ेंः डकैत को दबोचकर लौट रही पुलिस हुई हादसे का शिकार

1 मई को रुक्मणी का पति मंगेश उसे वापस लेने के लिए निघोज गांव पहुंचा था। जहां उसे पत्नी के साथ बंधक बना लिया गया। रुक्मणी के पिता राम भरतिया, उसके चाचा सुरेंद्र कुमार और मामा घनश्याम राणे ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और केरोसीन डालकर आग लगा दी। पति-पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने पीड़ितों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।  पुलिस अधिकारी विजय कुमार बोत्रे ने बताया कि बाद में दोनों को गंभीर हालत में पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 70 फीसदी तक जली रुक्मणी ने 5 मई को दम तोड़ दिया। वहीं 40 फीसदी तक जले उसके पति मंगेश की हालत गंभीर बनी हुई है। रुक्मणी ने अपने बयान में आरोपियों का नाम दर्ज कराए है। पुलिस ने रुक्मणी के चाचा सुरेंद्र कुमार और मामा घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पिता राम भरतिया फरार हो गया हैं, उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इस घटना को ऑनर किलिंग (Honour Killing)  का मामला करार दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या (302) और हत्या की कोशिश (307) के तहत मामला दर्ज किया हैा। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाचा—भतीजे के बीच हुआ बवाल, थाने पहुंचा मामला 
Don`t copy text!