हवाला कारोबारियों का सुरक्षित अड्डा बना मध्य प्रदेश

Share

लोकसभा चुनाव को देखते चल रही सर्चिंग में अब तक मिल चुके है तीन दिन में आयकर विभाग को दो करोड रूपए

भोपाल। हवाला कारोबारियों के लिए मध्यप्रदेश सुरक्षित अड्डा बन गया है। इसके पीछे कई कारण है। लेकिन, सबसे बडा कारण छह राज्यों की सीमा से सटा होना प्रमुख है। इसलिए प्रदेश में कमीशन पर रकम पहुंचाने में यह जंक्शन बनने लगा है। यह हम भी नहीं कह रहे हैं हालात बयां कर रहे हैं। तीन दिन के भीतर आयकर विभाग को दो करोड रूपए मिल चुके हैं। हवाला के इस खेल में कई बडे रसूखदार है जिनकी राजनीतिक पहुंच भी है। अब तक इन रसूखदारों का रिकॉर्ड खंगालने का काम जारी है।

इंदौर के बेटमा थाने में शनिवार को गुजरात निवासी मितुल चौहान और इंदौर निवासी प्रदीप मनुभाई को दबोचा गया। यह दोनों धारीवाल टेवल्स की बस में सवार थे। मितुल की तलाशी हुई तो उसने एक ऐसी बनियान पहनी हुई थी जिसमें रूपए रखे होने का अहसास नहीं हो सकता था। दोनों के कब्जे से करीब 30 लाख रूपए बरामद हुए। इससे पहले भोपाल पुलिस ने जहांगीराबाद इलाके में ठंडी सडक पर भीम नगर झुग्गी में रहने वाले राजेश पाल को हिरासत में लिया गया था। आरोपी के कब्जे से लगभग 24 लाख रूपए मिले थे। यह रकम मेडीकल संचालक सिद्धार्थ सिन्हा की थी। दोनों जगहों से बरामद रकम हवाला कारोबारी से जुडी होने के शक पर उसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। इसी तरह मुरैना पुलिस ने नई दिल्ली ग्वालियर की तरफ जा रहे कावरोबारी गिर्राज बंसल के वाहन से लगभग साढे इक्वान लाख रूपए बरामद हुए हैं। जहां यह रकम जब्त हुई वह राजस्थान बॉर्डर के नजदीक अल्लाबेली चौकी पडती है। बंसल फॉरच्यूनर कार में सवार थे। इसी तरह छिंदवाडा में सौंसर के दो कारोबारियों राजेन्द्र जानीमाल और कैलाश से भी रकम बरामद हुई है। एक कार से 50 तो दूसरी कार से 30 लाख रूपए जब्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कमरे में मिली लाश 
Don`t copy text!