Congress Leader Hardik Patel राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार

Share

राजद्रोह के मामले में कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट

हार्दिक पटेल, फाइल फोटो

अहमदाबाद। Hardik Patel Arrest in Viramgam Ahmedabad कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद के विरामगाम तालुका से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 2015 में दर्ज किए गए राजद्रोह के मुकदमे में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। पटेल की गिरफ्तारी की पुष्टि डीसीपी राजदीप सिंह जला (साइबर क्राइम) ने एक न्यूज एजेंसी से की है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। उन्हें रविवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

अहमदाबाद में 25 अगस्त 2015 को एक रैली निकाली गई थी। इस रैली को हार्दिक पटेल लीड कर रहे थे। रैली के दौरान हिंसा भड़कने के बाद पटेल के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। पटेल को इस मामले में जुलाई, 2016 में जमानत दी गई थी, और अदालत ने नवंबर 2018 में उन्हें और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। पाटीदार नेता के वकील ने उन्हें छूट दिए जाने की मांग की थी। वहीं छूट दिए जाने के खिलाफ गुजरात सरकार ने याचिका लगाई थी। सरकार की याचिका को स्वीकार करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बीजी गनात्रा ने पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि अभियुक्त उपस्थिति से नियमित छूट की मांग करके मुकदमे में देरी कर रहा है। अदालत ने यह भी देखा कि पटेल, जिन्हें मामले में जिरह करनी है, मुकदमे में देरी करने के इरादे से नियमित रूप से उपस्थित नहीं होने से जमानत की शर्तों की धज्जियां उड़ा रहे थे। पटेल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें:   अश्विन पर मेहरबान थे अफसर

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!