दो सगे भाईयों पर बरसाई एक दर्जन गोलियां

Share

एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक, ग्वालियर की घटना, हमलावर सीसीटीवी में हुए कैद

ग्वालियर। कानून-व्यवस्था को लेकर दुहाई देने वाली कांग्रेस सरकार के लिए प्रदेश में पुलिस इंतजाम को दिखाता यह आईना है। मामला ग्वालियर के कोटेश्वर इलाके का है। यहां चार बदमाशों ने दो सगे भाईयों पर एक दर्जन से अधिक गोलियां बरसाई। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। आरोपी हत्याकांड में मारे गए व्यक्ति के ही रिश्तेदार है। आरोपी एक मामले में गवाही न देने को लेकर धमकाने पहुंचे थे।
ग्वालियर थाना प्रभारी केडी सिंह ने बताया कि वारदात बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात साढे बारह बजे हुई थी। घटना के वक्त कोटेश्वर कॉलोनी निवासी पिंकी उर्फ विनोद राजपूत घर जा रहा था। उसे मंदिर के पास संजय, मोनू विक्की और सेठी ने रोक लिया। विनोद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और संजय से किसी प्रकरण में गवाही न देने को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच विनोद के पास उसके बडे भाई गजेन्द्र का फोन आ गया और उसे भी मौके पर बुला लिया। दोनों भाईयों से बदमाशों की बहस इतनी तेज हो गई कि आरोपियों ने कट्टे और तमंचे निकालकर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। लगभग एक दर्जन से अधिक फायर किए गए। जिसमें पिंकी उर्फ विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। गजेन्द्र को जेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके आरोपियों की पतारसी का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई जिसे खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Gwalior Crime : डिप्टी कलेक्टर को महंगा पड़ा स्टिंग, शहर के सारे डॉक्टर हड़ताल पर उतरे
Don`t copy text!