पानी के कारोबार के लिए खून की कीमत नहीं

Share

दो दिन पहले सगे भाईयों की हत्याकांड का खुलासा, आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद

ग्वालियर। प्रदेश में पानी का कारोबार खूब फलफूल रहा है। इस कारोबार को लेकर अब रंजिशें भी होने लगी है। अगले महीने से भीषण गर्मी है। जिसमें यह धंधा इन कारोबारियों के लिए पौ बारह कराएगा। इसी बात को लेकर दो सगे भाईयों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामला ग्वालियर के लश्कर इलाके के गिरवाई थाना क्षेत्र का था। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण में दो संदेहियों को दबोच लिया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि गिरवाई इलाके में हुई दो सगे भाईयों धीरेन्द्र कुशवाहा और दीप कुशवाहा की हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव उनके टैंकर के नजदीक ही पड़े थे। मामले को लेकर तनाव था। कुछ तथ्यों का पुलिस ने पता लगा लिया था। वहीं पूछताछ में परिवार ने रंजिश की संभावना जताते हुए संदेहियों के नाम पुलिस को बताए थे। इस आधार पर भौतिक सबूत जुटाने के बाद संदेहियों को हिरासत में लिया गया। जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ के बाद मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में आरोपी लश्कर निवासी राम सेवक कुशवाहा और बेलगढ़ा निवासी राघवेन्द्र रावत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हत्या करना कबूल करते हुए बताया है कि पानी के टैंकर की सप्लाई को लेकर दोनों भाईयों से रंजिश चल रही थी। इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा और बाइक बरामद कर ली है। पुलिस कट्टा मुहैया कराने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। इस मामले में पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट मिलना बाकी है। जिससे चली हुई गोली और जब्त हथियार से उसका मिलान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:   बलात्कार करने लश्कर आतंकी घर में घुसे
Don`t copy text!