राज्यपाल कल्याण सिंह को गंवानी पड़ सकती है कुर्सी

Share

चुनाव आयोग ने की राष्ट्रपति से शिकायत, राज्यपाल ने खुद को बताया था बीजेपी कार्यकर्ता

 

दिल्ली। खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह मुश्किलें बढ़ गई है। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। दरअसल कल्याण सिंह ने नरेंद्र मोदी को देश और समाज की जरूरत बताते हुए कहा था कि उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए। उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। तमाम शिकायतों पर विचार करते हुए आयोग ने एक्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। संवैधानिक पद पर होने की वजह से आयोग कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता। लिहाजा अब फैसला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ही लेना है। विपक्षी दलों का कहना है कि राज्यपाल का खुद को भाजपा कार्यकर्ता कहना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

ये बोले थे कल्याण सिंह

पिछले दिनों अपने गृह जिले अलीगढ़ पहुंचे कल्याण सिंह ने कहा था, ‘हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि बीजेपी जीते। हम चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। देश और समाज के लिए यह जरूरी है कि मोदी जी एक बार फिर से पीएम बनें।’

सीएम ने किया था पलटवार

कल्याण सिंह के बयान पर ऐतराज जताते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था, ‘कल्याण सिंह जी के प्रति हमारे मन में पूरा सम्मान है। वह संवैधानिक पद पर हैं और गवर्नरों से यह उम्मीद की जाती है कि वे पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं अपनाएंगे।’

यह भी पढ़ें:   चुनावी दौर में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और कानून के छोटे पड़ते हाथ
Don`t copy text!