वारदात में नाकाम चोरों ने आग लगाई, मामले को जांच के बाद दर्ज किया मामला
भोपाल। राजधानी में चोरों के हौसले कितने बुलंद है यह कोलार में हुई एक घटना से पता चलता है। चोरों ने जहां वारदात की वह प्रदेश के स्पेशल डीजी मैथिलीशरण गुप्त के बंगले के बेहद नजदीक है।
बंगले पर चौबीस घंटे सशस्त्र जवानों का पहरा रहता है। बंगले के नजदीक ही अस्थाई चेक पोस्ट भी बना है। बावजूद इसके चोर और घटना की रिपोर्ट एक दिन बाद कोलार थाना पुलिस ने दर्ज की है। चोरों ने एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के ऑफिस को अपना निशाना बनाया था। बदमाशों ने ऑफिस में घुसने के बाद पहले सारे कागज की तलाशी ली। जब कुछ नहीं मिला तो उन्हें जलाकर आफिस में आग लगा दी। इस आगजनी में ऑफिस के जरूरी दस्तावेज ओर कीमती सामान जल गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सेंधमारी के प्रयास और आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की एफआईआर गिरधर हाईट फेस 1 कोलार रोड निवासी पुष्पेंद्र सिंह चौहान (30) ने दर्ज कराई है। वे सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। वे दानिश कुंज डीके 3/229 में ओसीडिस टेक्स सोफ्ट प्रालि नाम की कंपनी चलाते हैं। रविवार को भी उन्होंने ऑफिस पहुंच कर काम किया । रात में ऑफिस बंद कर घर चले गए।
आंधी का उठाया फायदा
रात करीब साढ़े ग्यारह बजे इलाके की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके आफिस का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और इत्मिनान से पूरे ऑफिस की खाना तलाशी ली। जिस दिन यह घटना हुई थी उस दिन राजधानी में आंधी चली थी। इसलिए कई जगह पेड़ गिरने और बिजली गुल होने की खबरें मिल रही थी। बदमाशों ने पहले मोमबत्ती की रोशनी में सामान देखा और दफ्तर में रखे पेपर जलाकर दराज में सामान तलाशने लगा। जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो आग लगा दी। ऑफिस से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने नगर निगम की दमकल सेवा को सूचना दी। इसके बाद दकमल ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑफिस में रखे तीन कंप्यूटर, एलईडी, टेबिल समेत करीब चालीस हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।