ज्वैलर्स के ड्राइवर पर गोलियां बरसाने वाले शूटर बिहार से गिरफ्तार

Share

दो पिस्टल और डेढ़ दर्जन कारतूस भी बरामद, तीन आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

भोपाल। कोतवाली पुलिस ने ज्वैलर्स के ड्राइवर पर गोलियां बरसाने वाले शूटरों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह पहले तीन अन्य आरोपियों को दबोचा था।

क्या था मामला
कोतवाली इलाके में यूनानी सफाखाना के पास 30 मार्च की रात सर्राफा कारोबारी जगनमोहन अग्रवाल के ड्राइवर अब्दुल रहमान को तीन गोलियां मार दी गई थी। गोली लूटपाट के इरादे से मारी गई थी। पुलिस को बदमाशों का सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिला था। कैमरे में कैद बाइक की मदद से आरोपी तक पहुंचा जा सका था। पहले गिरफ्तार तीन आरोपियों को उज्जैन से दबोचा गया था।

ऐसे तैयार की थी योजना


अब तक सभी गिरफ्तार आरोपी रोहतास, बिहार के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपी कृत्यानंद इस गिरोह का सरगना है, जो मनीष और अभय के साथ ऐशबाग स्थित नवीन नगर में किराए के मकान में रहता है। वह सागर इंस्टीट्यूट से बीफार्मा (डिप्लोमा) करने के बाद इन दिनों बेरोजगार था। वहीं, मनीष फिलहाल बीई कर रहा है, जबकि अभय ने इसी साल दसवीं की परीक्षा दी है। कृत्यानंद छह महीने पहले ज्वेलर्स जगमोहन अग्रवाल की दुकान पर सोने की चेन खरीदने पहुंचा था। उसने तभी इस दुकान में लूट का प्लान बना लिया था। इसके बाद उसने 3-4 बार बाजार में पैदल घूमकर रैकी भी की थी। कृत्यानंद ने 28 मार्च को वारदात के लिए ओएलएक्स से तीस हजार रुपए में बाइक खरीदी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पति ने शराब पिया तो महिला के इशारों पर नाची पुलिस

प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
गोली मारने वालों में मुख्य आरोपी धीरेन्द्र उर्फ ठन ठन चौबे पिता श्याम बिहारी चौबे उम्र 23 साल और मणिरंजन चौबे पिता रमाकान्त चौबे उम्र 23 साल ग्राम भद्रशीला थाना शिवसागर जिला रोहतास बिहार को गुरूवार को दबोचा गया। आरोपियों के कब्जे से दो ऑटो मैटिक पिस्टल, 20 राउंड, तीन मैगजीन जिनमें 04-04 राउंड भरे है, नगदी 57,500 रूपये और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए। आरोपियों को बिहार के सासाराम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर भोपाल लाया गया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Don`t copy text!