Gir National Park : कुएं में गिरे चार शेरों का ऐसे किया गया रेस्क्यू

Share

100 फीट गहरे कुएं में गिरे थे शेर, किसान की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम, रात भर चला ऑपरेशन

फाइल फोटो

अहमदाबाद। गुजरात के गिर जंगल (Gir National Park)  के पूर्वी प्रभाग स्थित सरसिया रेंज में एक कुएं में गिरे तीन शेरों और एक शेरनी को रविवार तड़के सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सरसिया रेंज के वन अधिकारी एम. आर. ओडेदरा ने बताया कि यह कुआं मानावाव के खेत में था। 100 फुट गहरे इस कुएं का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। शनिवार शाम को दो से तीन साल उम्र की एक शेरनी और तीन शेर इसमें गिर गए थे।

ओडेदरा ने कहा, ‘‘ खेत के मालिक ने हमें इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने रातभर चले अभियान के बाद चारों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि पहले कुएं से पानी निकाला गया और फिर स्थानीय लोगों और उपकरणों की मदद से तीन शेरों और एक शेरनी को बाहर खींचा गया।

यह घटना राज्य सरकार की ओर से शेरों को कुओं में गिरने से बचाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी गुजरात उच्च न्यायालय को देने के एक महीने के भीतर हुई है। सरकार ने बताया कि 37,201 कुओं के मुंडेर बनाए गए हैं ताकि शेर उनमें न गिरे। अधिकारियों के मुताबिक करीब 50,000 ऐसे कुएं हैं जिससे जंगली जानवरों को खतरा है।

यह भी पढ़ें:   पढ़ाई छोड़ काम वाली से बलात्कार
Don`t copy text!