सत्संग करने जा रहे थे डेरा सच्चा सौदा के सत्संगी
सिरसा। Sirsa Accident हरियाणा के सिरसा (Sirsa) में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सत्संगियों से भरी टवेरा गाड़ी एचपी गैस के ट्राले से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग घायल गंभीर घायल हुए है, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा सिरसा के पनिहारी गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टवेरा के परखच्चे उड़ गए। सामने से गाड़ी पूरी तरह खत्म हो गई। टवेरा में नौ सत्संगी सवार थे। डेरा सच्चा सौदा के सत्संगी सत्संग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वो हादसे के शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक टवेरा में सवार सभी लोग पंजाब के रहने वाले है।
मरने वालों में पंजाब सरकार के कर्मचारी भी शामिल है। मरने वालों में पंजाब बिजली बोर्ड के कर्मचारी बंत सिंह, मानसा मंडी में एसडीएम कार्यालय के क्लर्क मुकेश कुमार, कपड़े बेचने वाला हरविंदर सिंह, बब्बी सिंह और गुरुचरण सिंह शामिल है। हादसे के बाद ट्राला चालक भागने में कामयाब हो गया। घायलों में रिटायर्ड कर्मचारी सुरजीत सिंह, जीवन, तरसेम और समी शामिल है। उन्हें सिरसा के अस्पताल में रैफर किया गया है।