धारा 370 हटाई तो आजाद हो जाएगा कश्मीरः फारुख अब्दुल्ला

Share
फारुख अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर। चुनाव के मौसम में एक बार फिर धारा 370 और कश्मीरी पंडितों का मुद्दा जोरशोर से उठाया जा रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने बेहत आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया है। उनके मुताबिक कश्मीरी पंडितों को बसाने की बात इसलिए की जा रही है। ताकि कश्मीर में मुस्लिमों की संख्या कम की जा सके।

ये कहा फारुख अब्दुल्ला ने-

‘’ये सोचते है कि लोगों को बाहर से लाएंगे, बसाएंगे। हमारा नंबर कम कर देंगे। हम क्या सोते रहेंगे। हम इसका मुकाबला करेंगे इंशाअल्लाह..हम इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे। कहते है 370 को खत्म करों। अरे करोगे तो फिर अल्लाह की कसम कहता हूं। अल्लाह को यहीं मंजूर होगा तो हम इनसे अलग हो जाएंगे। करें हम भी देखते है..मैं भी देखता हूं फिर कौन इनका झंडा खड़ा करने को तैयार होता है’’

अब्दुल्ला के बयान के सियासी मायने कुछ भी हो लेकिन एक बात साफ है कि वे भी कश्मीर की आजादी की बात में सुर से सुर मिलाने लगे है। कश्मीर में पंडितों की वापसी के खिलाफ वे दीवार बनकर खड़े है। वहीं दूसरी तरफ 2014 में धारा 370 हटाने का वादा करके सत्तासीन हुई भारतीय जनता पार्टी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: नपा का लेखा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Don`t copy text!