Bhopal News: हिंदू लड़की से प्रेम विवाह के बाद विवाद

Share

Bhopal News: सास—बहू के बीच हुए विवाद का मामला पुलिस थाने पहुंचा, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

भोपाल। हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के बीच प्रेम विवाह के बाद पारिवारिक कलह होने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News: ) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

यह बोलकर सास—बहू ने दर्ज कराया एक—दूसरे के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार सास की उम्र 40 साल है। वह मुस्लिम (Muslim Community News) हैं और काजी कैंप में रहती है। वह हमीदिया अस्पताल में आउटसोर्स में जॉब करती है। वह किराया का मकान खाली करके अपनी बेटी के घर शिफ्ट हो रही थी। वहां उसका बेटा भी पत्नी के साथ रहता हैं। बेटे ने हिंदू लड़की से प्रेम विवाह (Bhopal Love Marriage) किया। उसने वहां बहू के कूलर को साइड किया तो वह आगबबूला हो गई। इसमें उसके बेटे ने भी बहू का साथ दिया। जबकि 24 वर्षीय बहू ने रिपोर्ट कराते हुए कहा कि उसकी सास ने कूलर उठाकर फेंक दिया था। वह जो सामान लेकर आई थी वह जानबूझकर उसकी बेटी को मारते (Bhopal Domestic Viole) हुए गई थी। पुलिस ने बहू की शिकायत पर सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाकू अड़ाकर मासूम को किया अगवा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!