जहर पीने के बाद समस्या का हुआ समाधान

Share

हमीदिया अस्पताल में भर्ती, काटी गई बिजली अफसरों ने जुड़वाई, बिजली विभाग ने थमा दिया था 70 हजार रूपए का बिल

भोपाल। बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान किसान ने कीटनाशक पी लिया। मामला बैरागढ़ इलाके का है। किसान को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस लापरवाही के मामले में विभाागीय जांच शुरू कर दी गई है।
सूचना मिलने पर बैरागढ़ थाना पुलिस भी पहुंच गई थी। इसके अलावा किसान के घर पर भी पुलिस के अफसर जाकर निगरानी कर रहे हैं। किसान भैंसा गांव का रहने वाला है और उसका नाम अवधनारायण सिसोदिया है। उसने तालाब किनारे की जमीन बंटाई पर ले रखी है। उसका बिल 70 हजार रूपए पहुंच गया था। बिल जमा नहीं करने के कारण उसका कनेक्शन दो दिन पहले बिजली विभाग ने काट दिया था। वह इसे जुड़वाने के लिए चक्कर काट रहा था। जब अफसरों ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह सड़क पर आ गया और जहर पी लिया। पुलिस का कहना है कि अवधनारायण अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। वहीं बिजली विभाग का कहना है कि बिजली का कनेक्शन उसके नाम पर नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री हुए नाराज

बिजली कनेक्शन कटने से दुखी किसान के जहरीला पदार्थ पीने की घटना को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अफसरों को निर्देश देेते हुए कहा है कि अधिक बिजली बिल संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच बिंदु में इतने अधिक बिल आने का कारण पता लगाने बिजली विभाग के सचिव से कहा है। इस आदेश के बाद कई कांग्रेस के नेता भी किसान से मुलाकात करने पहुंच गये।

यह भी पढ़ें:   Fake Flight Ticket News: बैक डेट की टिकिट पर ट्रैवल करने पहुंची युवती गिरफ्तार
Don`t copy text!